वरुण शर्मा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि । फिल्मों में पदार्पण(Biography of Varun Sharma)

  • July 29, 2017
  • 1 min read
वरुण शर्मा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि । फिल्मों में पदार्पण(Biography of Varun Sharma)
Contents hide

वरुण शर्मा का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Varun Sharma)

वरुण शर्मा बॉलीवुड के नए अभिनेताओं में से एक है। वह हिंदी फिल्मों में अपने बेहतरीन हास्य  अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वह वर्ष 2013 से अब तक लगभग 16 फिल्मों में काम कर चुके हैं। जिनमें से कुछ फिल्में सुपरहिट है और कुछ हिट है। वरुण शर्मा अपनी पहली ही फिल्म फुकरे में निभाए गए दिलीप सिंह चूचा के किरदार से लोकप्रिय हो गए थे। उनके प्रशंसकों ने इस किरदार में उनको इतना पसंद किया कि उनका नाम ही चूचा रख दिया। वरुण शर्मा अभिनेता ही नहीं बल्कि असिस्टेंट डायरेक्टर भी रह चुके हैं। उन्होंने फिल्म तलाश और ये जवानी है दीवानी में नंदनी श्रीकांत के साथ बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया है। फिल्म में यह जितने बड़बोले नजर आते हैं वास्तविक जीवन में उतने ही शर्मीले हैं।

Also Read  अभिषेक बच्चन की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Abhishek Bachchan)

वरुण शर्मा का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि। (Varun Sharma’s birthday and his family background.)

वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 को पंजाब राज्य के जिला जालंधर में  हुआ। इनके पिता का नाम तो ज्ञात नहीं है परंतु इतना ज्ञात है कि जब यह दसवीं कक्षा में पढ़ा करते थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया था। इनकी माता का भी नाम ज्ञात है परंतु यही ज्ञात है कि वह जालंधर के कन्या महाविद्यालय कॉलेज के फाइन आर्ट्स विभाग की विभाग अध्यक्ष थीं ।  इनकी  एक छोटी बहन भी है जिनका नाम नीलिमा शर्मा है।

वरुण शर्मा की शैक्षणिक योग्यता (Varun Sharma Educational Qualification)

वरुण शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा द लॉरेंस स्कूल सनावर, सोलन – हिमाचल प्रदेश से हुई। यहां से कुछ साल शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इनका दाखिला एपीजे स्कूल जालंधर में करवा दिया गया। जहां से होने 12वीं  कक्षा तक शिक्षा प्राप्त की। स्कूल के दिनों में ही इनकी मां इनको  लंच के लिए आलू के पराठे बांध कर दिया  करती थी परंतु वरुण शर्मा को  कोल्ड ड्रिंक के साथ कुलचे खाना अच्छा लगता था। इसलिए वह अपने पराठे ₹5 में बेच दिया करते थे। इन्होंने स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात  मीडिया, एंटरटेनमेंट और फिल्म टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में स्नातक की उपाधि इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फ्यूचर ट्रेंड्स चंडीगढ़ से प्राप्त की। स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही वरुण शर्मा को अभिनय करने का शौक था। कॉलेज में आकर वह  थिएटर के प्रति अधिक जागरूक और गंभीर हो गए थे।

Also Read  राधिका आप्टे की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Radhika Apte)

 वरुण शर्मा  की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Varun Sharma)

 वास्तविक नाम वरुण शर्मा
 वरुण शर्मा का उपनामचूचा 
वरुण शर्मा का जन्मदिन 4 फरवरी 1990
वरुण शर्मा की आयु 32 वर्ष
 वरुण शर्मा का जन्म स्थान जालंधर पंजाब भारत
 वरुण शर्मा का मूल निवास स्थान जालंधर पंजाब भारत
 वरुण शर्मा  की राष्ट्रीयता भारतीय
 वरुण शर्मा का धर्म हिंदू
 वरुण शर्मा की शैक्षणिक योग्यतामीडिया,  एंटरटेनमेंट फिल्म टेक्नोलॉजी में स्नातक
 वरुण शर्मा के स्कूल का नामद लॉरेंस स्कूल सनावर सोलन हिमाचल प्रदेश   एपीजे स्कूल जालंधर पंजाब
 वरुण शर्मा के कॉलेज का नाम इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड फ्यूचर ट्रेंड्स (ITFT) चंडीगढ़
वरुण शर्मा की प्रति फिल्म आय1  से 2 करोड़ रुपए 
वरुण शर्मा की प्रतिमाह आय 25 लाख रुपए
 वरुण शर्मा की कुल संपत्ति 44 करोड़ रुपए
 वरुण शर्मा की वैवाहिक स्थिति अविवाहित
वरुण शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम ज्ञात नहीं

 वरुण शर्मा की शारीरिक संरचना (Body structure of Varun Sharma)

वरुण शर्मा की लंबाई 5 फुट 10 इंच
 वरुण शर्मा का वज़न  80 किलोग्राम
 वरुण शर्मा का शारीरिक माप छाती 42 इंच,  कमर 36 इंच,  बाइसेप्स 13 इंच
 वरुण शर्मा की आंखों का रंग काला
 वरुण शर्मा के बालों का रंग काला

वरुण शर्मा का परिवार (Varun Sharma family)

अरुण शर्मा के पिता का नाम ज्ञात नहीं 
वरुण शर्मा की माता का नाम ज्ञात नहीं
 वरुण शर्मा की  छोटी बहन का नाम नीलिमा शर्मा

 वरुण शर्मा की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Varun Sharma)

 वरुण शर्मा का पसंदीदा खाना सूजी वाले गोलगप्पे
 वरुण शर्मा का पसंदीदा अभिनेता शाहरुख खान,  दिलजीत दोसांझ
 वरुण शर्मा की पसंदीदा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर
 वरुण शर्मा की पसंदीदा बॉलीवुड फिल्म बाजीगर
 वरुण शर्मा का पसंदीदा कॉमेडियन जाकिर खान
 वरुण शर्मा का पसंदीदा टीवी धारावाहिक अमेरिकन –  सर्वाइवर और द अमेजिंग रेस
 वरुण शर्मा का पसंदीदा क्रिकेट विराट कोहली
 वरुण शर्मा का  पसंदीदा स्थान बुडापेस्ट

वरुण शर्मा का बॉलीवुड में पदार्पण (Varun Sharma’s Bollywood debut)

यदि वरुण शर्मा अभिनेता ना होते तो उनका सपना पायलट या फिर एविएशन प्रोफेशनल बनने का था। परंतु अभिनय के क्षेत्र में अपने सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने बड़े व्यवस्थित तरीके से इसकी शिक्षा प्राप्त की और इस पर काम किया। वर्ष 2013 में मृगदीप सिंह लाम्बा निर्देशित  हास्य ड्रामा फिल्म फुकरे  से बॉलीवुड में पदार्पण किया। यह फिल्म सुपरहिट रही है और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 700 मिलियन रुपए से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म में इनके चूचा के किरदार को दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। वर्ष 2015 में उनकी दो फिल्में डॉली की डोली और किस किसको प्यार करूं आई। यह दोनों ही फिल्में हंसते ड्रामा फिल्म थी और दोनों ही फिल्मों  की बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई हुई।

Also Read  करिश्मा कपूर का जीवन, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Karisma Kapoor)

 वर्ष 2015 में ही इनकी वरुण धवन शाहरुख खान कृति सेनन और काजोल के साथ  एक्शन रोमांस  ड्रामा फिल्म  दिलवाले। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 बिलियन रुपए से ज्यादा की कमाई की। वर्ष 2017 में यह स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत  के साथ  दिनेश विजन की रोमांस ड्रामा फिल्म राब्ता में नजर आए। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहे। वर्ष 2019 में इन्होंने बॉलीवुड के कॉमेडी किंग गोविंदा के साथ फ्राइडे फिल्म में भी काम किया परंतु यह फिल्म भी  बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमाल नहीं दिखा सकी।

 इसी वर्ष 2019 में इन्होंने सुशांत राजपूत के साथ दूसरी फिल्म छिछोरी की। इस फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर ने भी काम किया। इस फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई। वर्ष 2021 में वरुण शर्मा ने हार्दिक मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म रूही में भी बहुत अच्छा काम किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता और अभिनेत्री राजकुमार राव और जानवी कपूर।

 वरुण शर्मा की फिल्मों की सूची (Varun Sharma movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 फुकरे 2013 रब्बा मैं क्या करूं 2013
 वार्निंग  2013 यारां दा केचप 2014
 अंग्रेज 2015 डॉली की डोली 2015
 किस किसको प्यार करूं 2015 दिलवाले 2015
 राब्ता 2017 फुकरे रिटर्न 2017
 फ्राईडे 2018 अर्जुन पटियाला 2019
 खानदानी शफाखाना 2019 छिछोरे 2019
 जय मम्मी जी 2020रूही  2021

वरुण शर्मा के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Varun Sharma)

 वर्ष 2013  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इन अ कॉमिक रोल  स्टार गिल्ड अवॉर्ड्स  फिल्म फुकरे

 वर्ष 2013 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  कॉमिक रोल  ज़ी सिने अवॉर्ड्स फिल्म फुकरे

वरुण शर्मा की आगामी फिल्में (Varun Sharma upcoming movies)

सर्कस

फुकरे 3 

वरुण शर्मा की कुल संपत्ति

 44  करोड़ रुपए

 वरुण शर्मा का जन्मदिन

 4 फरवरी 1990

 वरुण शर्मा की गर्लफ्रेंड का नाम

 ज्ञात नहीं

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!