राधिका आप्टे की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Radhika Apte)

  • August 3, 2017
  • 1 min read
राधिका आप्टे की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Radhika Apte)
Contents hide

राधिका आप्टे की संक्षिप्त जीवनी (Brief Biography of Radhika Apte)

राधिका आप्टे नई अभिनेत्रियों में में से एक है जो लगातार अपने बेहतरीन अभिनय और सुंदरता के बलबूते पर अपनी फैन फॉलोइंग बनाती जा रही हैं। वह कई सुपरहिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी हैं। राधिका आप्टे नहीं हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि तमिल,  मराठी,  तेलुगू, बंगाली  और इंग्लिश फिल्मों में भी बहुत बेहतरीन काम किया है। वह हिंदी सिनेमा में ही नहीं बल्कि टेलीविजन की दुनिया में भी पूर्ण रूप से सक्रिय रहती हैं। राधिका आप्टे बहुत सी सुपरहिट वेब सीरीज का भी हिस्सा  रह चुकी हैं। इन सबके साथ साथ वह कई थियेटर ग्रुप्स के साथ भी  जुड़ी हुई हैं। उन्होंने  बहुत सी शार्ट फिल्मों में भी बहुत बेहतरीन काम किया है।

Also Read  पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Pankaj Tripathi)

 राधिका आप्टे की जीवनी और पारिवारिक पृष्ठभूमि (Radhika Apte Biography and Family Background)

 राधिका आप्टे का जन्म 7 दिसंबर 1985 को तमिलनाडु राज्य के वेल्लोर शहर में हुआ। राधिका आप्टे के जन्म का किस्सा बहुत ही रोमांचक है क्योंकि जिस समय इनका जन्म हुआ इनके माता-पिता क्रिश्चियन मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल वेल्लोर में पढ़ा करते थे। इनके पिता डॉक्टर चारुदत्त आप्टे उसके बाद न्यूरो सर्जन और सह्याद्रि हॉस्पिटल पुणे के चेयरमैन बन गए।

राधिका आप्टे की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Radhika Apte)

राधिका आप्टे प्रारंभ में तो स्कूल गई परंतु कुछ शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने घर में ही  अपने चार दोस्तों के साथ पढ़ना शुरू कर दिया  क्योंकि उनके माता-पिता स्कूलिंग सिस्टम से संतुष्ट नहीं थे। इससे राधिका आप्ते को भी अच्छा लगता था क्योंकि वह अपने समय अनुसार पढ़ सकती थी और इससे उनका कॉन्फिडेंस भी बढ़ रहा था। उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए उन्होंने फर्ग्युसन कॉलेज पुणे में दाखिला ले लिया, जहां से उन्होंने अर्थशास्त्र और गणित में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।इसके पश्चात उन्होंने ट्रिनिटी लेबन कॉन्सरवेटोइर  ऑफ म्यूजिक एंड डांस ,लंदन से भी शिक्षा प्राप्त की।

Also Read  कृति सेनन का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kriti Sanon)

 राधिका आप्टे की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Radhika Apte)

वास्तविक नाम राधिका आप्टे
 राधिका आप्टे का जन्मदिन 7 दिसंबर 1985
 राधिका आप्टे की आयु 36 वर्ष
 राधिका आप्टे का जन्म स्थान वेल्लोर तमिल नाडु भारत
 राधिका आप्टे का मूल निवास स्थान पुणे महाराष्ट्र भारत
राधिका आप्टे की राष्ट्रीयता भारतीय
 राधिका आप्टे का धर्म हिंदू
 राधिका आप्टे की शैक्षणिक योग्यता वाणिज्य और गणित में स्नातक  डांस स्टडीज में डिप्लोमा
 राधिका आप्टे के स्कूल का नाम तिलक नगर हाई स्कूल डोंबिवली महाराष्ट्र
 राधिका आप्टे के कॉलेज का नामफर्ग्युसन कॉलेज पुणे   ट्रिनिटी लेबन कॉन्सरवेटोइर ऑफ म्यूजिक एंड डांस ,लंदन
राधिका आप्टे का व्यवसाय अभिनेत्री
 राधिका आप्टे की प्रति माह आय 50 लाख रूपए 
राधिका आप्टे की प्रति फिल्म आय 1 से 2 करोड़ रूपए 
 राधिका आप्टे की कुल संपत्ति 37 करोड़ रूपए के लगभग
राधिका आप्टे की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
राधिका आप्टे की वैवाहिक तिथि वर्ष 2012

 राधिका आप्टे का फिगर और शारीरिक संरचना (Radhika Apte’s figure and body structure)

राधिका आप्टे की लंबाई 5 फुट 3 इंच
 राधिका आप्टे का वजन 55 किलोग्राम
 राधिका आप्टे का शारीरिक माप अप्पर 32 इंच,  कमर 27 इंच,  लोअर 32 इंच
राधिका आप्टे की आंखों का रंग गहरा भूरा
 राधिका आप्टे के बालों का रंग काला

 राधिका आप्टे का परिवार (Radhika Apte’s family)

राधिका आप्टे के पिता का नाम चारूदत्त  आप्टे ( डॉक्टर)
 राधिका आप्टे की माता का नाम ज्ञात नहीं ( डॉक्टर)
 राधिका आप्टे के भाई का नाम केतन आप्टे
 राधिका आप्टे के पति का नाम बेनेडिक्ट टेलर 

राधिका आप्टे का फिल्मों में पदार्पण (Radhika Apte’s debut in films)

 राधिका आप्टे ने वर्ष 2005 में आई हिंदी  फेंटेसी कॉमेडी ड्रामा फिल्म वाह! लाइफ हो तो ऐसी से बॉलीवुड में पदार्पण किया। उस समय वह कॉलेज में पढ़ा करती थी जब उन्होंने यह फिल्म की और तब वह फिल्म इंडस्ट्री में आने के लिए गंभीरता से नहीं सोचती थी। इसके पश्चात वर्ष 2009 में फिल्म निर्देशक अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने राधिका आप्टे का नाम एक बंगाली फिल्म अंतहीन के लिए प्रस्तावित किया। इस फिल्म में उनके साथ अपर्णा सेन,  शर्मिला टैगोर और राहुल बोस ने काम किया। इस फिल्म में उन्होंने वृंदा रोए मेनन नामक एक टीवी जर्नलिस्ट का किरदार निभाया।

Also Read  इमरान खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Imran Khan)

वर्ष 2010 में उन्होंने मनीज प्रेमनाथ थ्रिलर ड्रामा फिल्म  द वेटिंग रूम और राम गोपाल वर्मा की फिल्म रक्त चित्र में भी बेहतरीन काम किया। इसके बाद वह कुछ समय के लिए लंदन चली गई। वर्ष 2011 में वह  भारत लौट आई और फिल्मों में काम करने लगी। वर्ष 2011 में वह एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनी फिल्म शोर इन द सिटी में नजर आए। इसके साथ होने बंगाली और मराठी फिल्मों में भी काम किया।

वर्ष 2015 में आई श्रीराम राघवन की फिल्म बदलापुर में उनका रोल बहुत कम था परंतु उनका अभिनय बहुत उत्कृष्ट था। दर्शकों द्वारा उनके अभिनय को खूब सराहा गया। और यह फिल्म भी हिट रही। इसी वर्ष एक बार ग्राफिकल  फिल्म मांझी में भी उन्होंने बहुत बेहतरीन काम किया। यह फिल्म दशरथ मांझी के जीवन पर आधारित थी। इस फिल्म में उन्होंने दशरथ मांझी की पत्नी फाल्गुनी देवी का किरदार निभाया। 

राधिका आप्टे  की शॉर्ट फिल्म्स (Radhika Apte short films)

हिंदी फिल्मों के साथ-साथ राधिका आप्टे ने शॉर्ट फिल्मों में भी काम किया। दरमियां , ईव टीज़िंग , दैट डे आफ्टर एवरीडे और अहल्या आदि ।

 राधिका आप्टे की फिल्मों की सूची (Radhika Apte movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 वाह! लाइफ हो तो ऐसी 2005 अंतहीन  2009
 समांतर 2009 द वेटिंग रूम 2010
 रक्त चित्र भाग 1 2010 रक्त चित्र भाग 2 2010
 आई एम 2011 शोर इन द सिटी 2011
 धोनी 2012 रूपकथा नोय  2013
 पोस्टकार्ड 2014 बदलापुर 2015
 हंटर 2015 मांझी द माउंटेन मैन 2015
 कौन कितने पानी में 2015 फोबिया 2016
 मैडली 2017 पैडमैन 2018
 अंधाधुंध 2019 रात अकेली है 2020

राधिका आप्टे के अवॉर्ड्स और सम्मान (Radhika Apte’s Awards and Honors)

 वर्ष 2016 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ लॉस एंजेलिस अवार्ड  फिल्म पर्चेद

 वर्ष 2017 एक अंतर्राष्ट्रीय कथा फीचर फिल्म में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री ट्रिबेका फिल्म फेस्टिवल अवार्ड  फिल्म  मैडली

 वर्ष 2019 सर्वश्रेष्ठ सफलता कलाकार आई रील अवॉर्ड्स 

राधिका आप्टे की आगामी फ़िल्में (Radhika Apte upcoming movies)

विक्रम वेदा 

राधिका आप्टे की कुल संपत्ति

37 करोड़ रूपए के लगभग

राधिका आप्टे की वैवाहिक स्थिति

 विवाहित

राधिका आप्टे के पति का नाम

 बेनेडिक्ट टेलर

 राधिका आप्टे की आयु

 36 वर्ष

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!