कृति सेनन का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kriti Sanon)

  • July 16, 2017
  • 1 min read
कृति सेनन का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kriti Sanon)

कृति सेनन का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Kriti Sanon)

कृति  सेनन उन अभिनेत्रियों में से हैं जिनकी कोई बॉलीवुड पृष्ठभूमि न होते हुए भी उन्होंने एक अच्छी फैनफॉलोईंग बनाई है | अब तक वह कईं सुपर हिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं | कृति  सेनन का नाम फोर्ब्स इंडिया की 100 सेलिब्रिटी की लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुकी हैं | कृति  सेनन ने कईं ब्रांडड प्रोडक्टस के लिए विज्ञापन भी किया और वह कईं प्रोडक्टस की ब्रैंड अंबेसडर भी हैं | वर्ष 2014 मे उन्होंने Tissot’s Quickster Football घड़ी को भारत के कईं शहरों में लॉन्च किया | उन्होंने वर्ष 2017 की Indian Premier League में स्टेज परफॉरमेंस भी दिया |

Also Read  सौम्या टंडन का जीवन परिचय। पारीवारिक पृष्ठभूमि | टेलिविज़न में पदार्पण(Biography of Saumya Tandon) 

कृति सेनन की जीवनी और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Biography and Family Background of Kriti Sanon)

कृति सेनन का जन्म 27 जुलाई 1990 को नई दिल्ली में हुआ | इनके पिता राहुल सेनन एक चार्टर्ड अकाऊँटैंट हैं जबकी इनकी माता जी गीता सेनन यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली में फिज़िक्स की प्राध्यापक हैं| मूल रूप से कृति  सेनन पंजाबी परिवार से संबंध रखती हैं |

कृति सेनन की शैक्षणिक योग्यता (Kriti Sanon’s educational qualification)

कृति सेनन बचपन से ही पढ़ाई में होशियार थी | उन्होंने स्कूली शिक्षा दिल्ली पुब्लिक स्कूल और आर के पूरम स्कूल से प्राप्त की | उनकी रूचि इंजीनियरिंग करने में थी | इसलिए उन्होंने इलेक्ट्रानिक्स और टेलकम्यूनकैशन्ज़ इंजीनियरिंग में स्नातक की डिग्री जे पी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नॉलजी नोएडा से प्राप्त की | इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी करने के पश्चात उन्हें दो कंपनियों से नौकरी करने का प्रस्ताव आया था परंतु उस समय वह नौकरी करने की इच्छुक नहीं थी इसलिए उन्हें इनकार कर दिया और मुंबई आकार बस गई |

कृति  सेनन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Kriti Sanon)

वास्तविक नामकृति  सेनन
कृति  सेनन का उपनामज्ञात नहीं
कृति  सेनन का जन्मदिन27 जुलाई 1990
कृति  सेनन की आयु31 वर्ष
कृति  सेनन का जन्मस्थाननई दिल्ली
कृति  सेनन का मूल निवास स्थाननई दिल्ली
कृति  सेनन की राष्ट्रीयताभारतीय
कृति  सेनन की शैक्षणिक योग्यताबीटेक (इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार)
कृति  सेनन के स्कूल का नामदिल्ली पब्लिक स्कूल दिल्ली आर के पूरम स्कूल दिल्ली
कृति  सेनन के कॉलेज का नामजेपी इंस्टिट्यूट ऑफ इनफार्मेशन टेक्नॉलजी नोएडा , उत्तर प्रदेश
कृति  सेनन का व्यवसायमॉडलिंग और अभिनेत्री
कृति  सेनन की प्रति फिल्म आय3 करोड़ रुपए
कृति  सेनन की प्रति माह आय30 लाख से अधिक
कृति  सेनन की कुल संपत्ति38 करोड़
कृति  सेनन की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

कृति  सेनन की शारीरिक संरचना (Kriti Sanon’s body composition)

कृति  सेनन की लंबाई5 फुट 9 इंच
कृति  सेनन का वज़न56 किलोग्राम
कृति  सेनन का शारीरिक मापअप्पर 33 इंच, कमर 27 इंच, लोअर 34 इंच
कृति  सेनन की आँखों का रंगभूरा
कृति  सेनन के बालों का रंगकाला

कृति  सेनन का परिवार (Kriti Sanon’s family)

कृति  सेनन के पिता का नामराहुल सेनन ( चार्टर्ड अकॉउन्टेन्ट)
कृति  सेनन की माता का नामगीता सेनन ( दिल्ली विश्वविद्यालय मे प्राध्यापक)
कृति  सेनन की बहन का नामनूपुर सेनन

कृति  सेनन के बॉयफ़्रेंड्स (Kriti Sanon boyfriends)

गौरव अरोड़ामॉडल , अभिनेता ( अफवाह)
सुशांत सिंह राजपूतअभिनेता

कृति  सेनन की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Kriti Sanon)

कृति  सेनन का पसंदीदा भोजनचॉकलेट, चीज़ केक ,कस्टर्ड, मूंग डाल का हलवा
कृति  सेनन का पसंदीदा अभिनेताशाहरुख खान , सलमान खान ,ऋतिक रोशन  
कृति  सेनन की पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित , काजोल , रेखा , जूलिया रोबर्ट्स
कृति  सेनन की पसंदीदा फिल्मबॉलीवुड – हम आपके हैं कौन हॉलिवुड – Pretty Woman
कृति  सेनन का पसंदीदा गीतसूरज हुआ मद्धम , ज़रा ज़रा महकता है
कृति  सेनन का पसंदीदा स्थानदुबई , गोवा

कृति  सेनन का मॉडलिंग का सफर  (Modeling journey of Kriti Sanon)

कृति  सेनन की छोटी बहन ने उनकी कुछ फ़ोटोज़ ली पहले अपने सहपाठियों को दिखाया तो सबने उनको मॉडलिंग करने का परामर्श दिया और बाद में जब उन फ़ोटोज़ को प्रतियोगिता की एक वेबसाईट पर अपलोड किया सोभाग्यवश कृति  सेनन वह प्रतियोगिता जीत गई | इसके बाद डब्बू रतनानी ने उनका  स्वतंत्र पोर्ट्फोलीओ बनाया और 1 वर्ष का अनुबंध भी किया |

Also Read  जेनेलिया डिसूजा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और फिल्‍मी सफर (Biography of Genelia D'Souza)

वर्ष 2009 तक उन्होंने अपनी पढ़ाई के साथ साथ कुछ ब्रैंड्स के लिए मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था जैसे कि अमूल आइसक्रीम , कैडबरी , क्लोज़ अप टूथपेस्ट,  होंडा ब्रियो , हिमालय ऑइल बैलैनसिंग फैस वॉश जैल , सैमसंग हीरो आदि |

कृति  सेनन का अभिनय की दुनिया मे पदार्पण (Kriti Sanon’s debut in the world of acting)

कृति  सेनन ने वर्ष 2014 में सुकुमार की एक तेलुगु फ़िल्म नेंनोककादीने से अभिनय की दुनिया में पदार्पण किया | इस फिल्म में उनके सह कलाकार महेश बाबू थे | इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर औसत दर्जे की कमाई की | इस फिल्म में कृति  सेनन के अभिनय को खूब सराहा गया | इसी वर्ष इन्होंने हिन्दी सिनेमा में भी शब्बीर खान की फिल्म हीरोपंती से पदार्पण किया | इस फिल्म में उनके सहकलाकार टाइगर श्रॉफ थे | इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 726 मिलियन उपाय की कुल कमाई की | इस फिल्म के लिए इनको सर्वश्रेष्ठ फीमेल डैब्यू फिल्मफेर अवार्ड से नवाजा गया | इस फिल्म के 3 वर्षों के अंतराल के बाद यह वर्ष 2017 में फिल्म राबता में नज़र आई | इस फिल्म में इनके सहकलाकार सुशांत सिंह राजपूत थे | यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही | इसी वर्ष इनकी दूसरी फिल्म बरेली की बर्फ़ी भी रिलीज हुई और इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर अछि कमाई की | इस फिल्म में इनके सहकलाकार आयुष्मान खुराना और राजकुमार राओ थे |

Also Read  करण जौहर का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण | Biography of Karan Johar

वर्ष 2019 में यह नए उभरते कलाकार कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म लुक्का छुपी में नजर आई | इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर 1.29 बिलियन की बहुत अच्छी कमाई की | इसी वर्ष इनकी दूसरी फिल्म हाउसफुल 4 ने भी बॉक्सऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की और कृति  सेनन के अभिनय को भी खूब सराहा गया | 

कृति  सेनन की आगामी फिल्में (Kriti Sanon upcoming movies)

भेड़िया – Bhediya

गणपत पार्ट 1 – Ganapath

आदि पुरुष – Adipurush

किल बिल – Kill Bill 

शहज़ादा – Shahzada

कृति सेनन से जुड़े रोचक तथ्य (Interesting facts about Kriti Sanon)

कृति सेनन को अक्षय कुमार की फिल्म सिंह इज ब्लिंग (2015) में  काम करने का प्रस्ताव आया परंतु उन्होंने यह कहकर इंकार कर दिया कि वह  एक दूसरी फिल्म फर्जी में अभिनय करना चाहती हैं। लेकिन वह फिल्म भी नहीं बन सकी।

 कृति  सेनन को उनकी पहली फिल्म हीरोपंती में शूटिंग के दौरान चोट लग गई थी।

 कृति सेनन एक प्रशिक्षित कत्थक नर्तकी हैं।

 कृति  सेनन राज्य स्तर पर एक बॉक्सर भी रह चुकी हैं।

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!