दिशा पटानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Disha Patani Biography)

  • July 16, 2017
  • 1 min read
दिशा पटानी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Disha Patani Biography)

दिशा पटानी का संक्षिप्त परिचय (Brief introduction of Disha Patani)

दिशा पटानी उन नये कलाकारों में से हैं जिन्होंने कम समय में अधिक और अच्छी उपलब्धि हासिल  की है | बेशक वह एक खूबसूरत अभिनेत्री हैं परंतु उसके साथ ही साथ वह एक बेहतरीन अभिनेत्री भी हैं | जिसके दम पर उन्होंने अपनी फैन फॉलोईंग बनाई है| वह विज्ञापन के लिए भी काम कर चुकी हैं |वह कईं बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा रह चुकी हैं | हम आशा और प्रार्थना करते हैं की वह इसी तरह सफलता की सीढ़ियाँ साधती रहें | आज हम बात करेंगे उनके बिहार से मुंबई तक के सफर के बारे में |

Also Read  विजय राज़ का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Vijay Raaz )

दिशा पटानी का जीवन परिचय और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Disha Patani’s biography and her family background)

दिशा पटानी का जन्म 13 जून 1992/1993 को उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली शहर मे हुआ| यह कुमाऊनी समुदाय के राजपूत परिवार से संबंध रखती हैं | इनके पिता जगदीश सिंह पटानी एक पुलिस अफसर हैं जबकी इनकी माता जी स्वास्थ्य इंस्पेक्टर हैं | इनके दो बहन – भाई हैं| इनकी बड़ी बहन खुशबू पटानी भारतीय सेना मे लेफ्टिनेंट के पद पर कार्यरत हैं| एक रेडियो इंटरव्यू मे इन्होंने इस बात को उजागर किया की उनका उपनाम “पटानी” नहीं बल्कि “पटनी” है |

दिशा पटानी की शैक्षणिक योग्यता |(Disha Patani’s Educational Qualification |)

दिशा पटानी की प्रारम्भिक शिक्षा के विषय मे तो जानकारी उपलब्ध नहीं है परंतु उनकी उच्च शिक्षा के विषय मे यह जानकारी मिलती है कि उन्होंने एमिटी विश्वविद्यालय (Amity University) से इंजीनियरिंग मे स्नातक की उपाधि प्राप्त की है |

दिशा पटानी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Disha Patani)

वास्तविक नामदिशा पटानी
दिशा पटानी का उपनामज्ञात नहीं
दिशा पटानी का जन्मदिन13 जून 1992/1993
दिशा पटानी का जन्मस्थानबरेली शहर , उत्तर प्रदेश – भारत
दिशा पटानी का मूल निवास स्थानटनकपुर, उत्तराखंड – भारत
दिशा पटानी की राष्ट्रीयताभारतीय
दिशा पटानी की शैक्षणिक योग्यताइंजीनियरिंग मे स्नातक
दिशा पटानी के स्कूल का नामज्ञात नहीं
दिशा पटानी के कॉलेज का नामज्ञात नहीं
दिशा पटानी के विश्वविद्यालय का नामएमिटी विश्वविद्यालय
दिशा पटानी का व्यवसायमॉडल और अभिनेत्री
दिशा पटानी की प्रति फिल्म आय5 – 6 करोड़ रुपए
दिशा पटानी की मासिक आय1 करोड़ रुपए से अधिक
दिशा पटानी की कुल संपत्ति80 करोड़ रुपए के लगभग
दिशा पटानी की आयु29/30 वर्ष
दिशा पटानी की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

दिशा पटानी की शारीरिक संरचना (Disha Patani body structure)

दिशा पटानी की लंबाई5 फुट 7 इंच
दिशा पटानी का वज़न50 किलोग्राम
दिशा पटानी का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच कमर 25 इंच, लोअर 34 इंच 
दिशा पटानी की आँखों का रंगकाला
दिशा पटानी के बालों का रंगकाला

दिशा पटानी का परिवार (Disha Patani’s family)

दिशा पटानी के पिता का नामजगदीश सिंह पटानी
दिशा पटानी की माता का नामज्ञात नहीं
दिशा पटानी की बहन का नामखुशबू पटानी ( बड़ी बहन )
दिशा पटानी के भाई का नामसूर्यांश पटानी 

 दिशा पटनी के बॉयफ़्रेंड्स का नाम (Disha patani boyfriends name)

पार्थ समथानअभिनेता
टाइगर श्रॉफअभिनेता

दिशा पटानी की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Disha Patani)

दिशा पटानी का पसंदीदा भोजनचाइनीज़ व्यंजन , डॉनउट्स , गम्मी बेयर्स , चॉकलेट एलिक्सईरस, बनाना पैन केक
दिशा पटानी का पसंदीदा अभिनेतारणबीर कपूर , अल्लु अर्जुन , अक्षय कुमार , जिम कैरी, लियोनार्डो डिकैप्रियो
दिशा पटानी की पसंदीदा अभिनेत्रीमाधुरी दीक्षित, कैटरीना कैफ , प्रियंका चोपड़ा
दिशा पटानी की पसंदीदा फिल्मबर्फ़ी ( 2012)
दिशा पटानी की पसंदीदा किताबOnly Love Is Real by Brian Weiss, ,Many lives, Many Masters by Brain
दिशा पटानी का पसंदीदा रंगसफ़ेद, गुलाबी

दिशा पटानी का अभिनय की दुनिया मे पदार्पण (Disha Patani’s acting debut)

अभिनय की दुनिया में आने से पहले वह विज्ञापनों के लिए मॉडलिंग किया करती थीं| वर्ष 2013 में वह इंदोर में पॉन्ड्स फ़ैमिना मिस इंडिया का पहला रन्नरअप का खिताब जीत चुकी हैं | जब वह विज्ञापन और मॉडलिंग की लोकप्रिय हुई तो उनको फिल्म इंडस्ट्री से भी प्रस्ताव आने लगे | वर्ष 2015 में उन्होंने “लोफ़र” एक तेलुगु फिल्म से पदार्पण किया | इस फिल्म में उनके सह कलाकार वरुण तेजा थे | यह फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप हुई | इस फिल्म का बजट 200 मिलियन था जबकी इस फिल्म की कुल कमाई 109 मिलियन ही हो पाई थी परंतु फिर भी इस फिल्म में दिशा पटानी के अभिनय को खूब सराहा गया |  

Also Read  बोमन ईरानी का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Boman Irani) 

इसके पश्चात वह वर्ष 2016 में टाइगर श्रॉफ के साथ बेफिकरा फिल्म मे नजर आई | इस फिल्म ने बॉक्सऑफिस पर ठीक-ठाक कमाई की परंतु इस फिल्म से भी दिशा पटानी को कोई खास पहचान नहीं मिल सकी | इसी वर्ष इनकी दूसरी फिल्म  एम. एस. धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी आई , जो कि इनके फिल्मी करिअर मे मील का पत्थर साबित हुई | यह एक बायोग्राफीकल स्पोर्ट्स फिल्म थी | इस फिल्म में इनके सहक्लाकर सुशांत सिंह राजपूर और कियारा आडवाणी थे | यह फ़िल्म ब्लॉककबास्टर रही |

अगले वर्ष 2017 मे इन्होंने अन्तराष्ट्रिय व्यक्तित्व जैकी चैन के साथ कुंग फू योगा फिल्म मे काम किया | इस फिल्म में इनके सहकलाकार जैकी चैन के साथ सोनू सूद भी थे | वर्ष 2018 में भी बाग़ी – 2 फिल्म में इन्होंने टाइगर श्रॉफ के साथ अपने हुस्न और अभिनय के जलवे बिखेरे | यह फीं भी सुपर हिट रही | वर्ष 2019 में यह भारत फिल्म में सलमान खान के साथ नज़र आई |

Also Read  सरोज खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Saroj Khan)

दिशा पटानी से जुड़े विवाद (Controversy related to Disha Patani)

दिशा पटानी अपनी जन्म तिथि को लेकर विवाद मे रही क्योंकि एक साक्षात्कार मे उन्होंने अपनी जन्मतिथि 13 जून 1992 और दूसरे में 13 जून 1993 बताई | दिशा पटानी उन सेलिब्रिटी में से हैं जो अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट को लेकर भी विवादों मे बनी रहती हैं |

दिशा पटानी की आगामी फिल्में (Upcoming movies of Disha Patani)

एक विलेन 2 – EK Villain 2

प्रोजेक्ट के – Project K

योद्धा – Yodha

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!