डेविड धवन की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और शैक्षणिक योग्यता। फिल्मों में पदार्पण(Biography of David Dhawan)

  • July 29, 2017
  • 2 min read
डेविड धवन की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और शैक्षणिक योग्यता। फिल्मों में पदार्पण(Biography of David Dhawan)
Contents hide

डेविड धवन का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of David Dhawan)

डेविड धवन हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के एक बहुत बड़े फिल्म निर्देशक हैं। उन्होंने वर्ष 1984 मैं फिल्म सारांश से बतौर एडिटर हिंदी फिल्मों में अपना करियर शुरू किया। तब से लेकर आज तक की है लगभग 42 फिल्मों में अपना योगदान दे चुके हैं।  डेविड धवन ने बॉलीवुड में  अपने करियर के सबसे ज्यादा फिल्में गोविंदा के साथ की है। इनकी करियर की अधिकतर फिल्में सुपरहिट रही है। मूल रूप से यह पंजाबी परिवार से संबंध रखते हैं। डेविड धवन के भाई अशोक धवन भी टेलीविजन और फिल्मों में अपने अभिनय का प्रदर्शन कर चुके हैं  और अब इनके बेटे वरुण धवन भी फिल्म इंडस्ट्री में अपने पिता की विरासत को संभाले हुए हैं।

Also Read  करिश्मा कपूर का जीवन, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Karisma Kapoor)

 डेविड धवन जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (David Dhawan Biography and His Family Background)

डेविड धवन का जन्म 16 अगस्त 1955 को अगरतला त्रिपुरा में हुआ।  इनके बचपन का नाम राजिंदर धवन। इनके पिता मूल रूप से पंजाबी पारिवारिक पृष्ठभूमि के हैं। इनके पिता  यूको बैंक में मैनेजर हुआ करते थे बाद में जिनका  कानपुर उत्तर प्रदेश में तलवार तबादला कर दिया गया। डेविड धवन के दो भाई जिनमें से एक का नाम अनिल और अशोक धवन है।

 डेविड धवन की शैक्षणिक योग्यता (David Dhawan’s Educational Qualification)

डेविड धवन की  प्रारंभिक शिक्षा क्रिस्ट चर्च कॉलेज और बीएनएसडी इंटर कॉलेज से बारहवीं तक  हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने फुल एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया पुणे में दाखिला ले लिया। यहां से इन्होंने अभिनय में कोर्स किया और इसी दौरान अपना नाम बदलकर डेविड धवन रख लिया। यह नाम इनको इनके अगरतला में रहने वाले एक  कैथोलिक पड़ोसी ने दिया था। जल्द ही डेविड धवन को यह एहसास हो गया था कि वह अभिनय में इतना अच्छा काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए बाद में उन्होंने एडिटिंग का कोर्स ले लिया। बंगाली फिल्म मेघे ढाका तारा जिसका निर्देशन रिट्विक घटक द्वारा किया गया था वह देखने के पश्चात उन्होंने  फिल्म मेकिंग में टॉर्च करने का निर्णय किया। अब तक वह मनमोहन देसाई और ऋषिकेश मुखर्जी के  प्रशंसक  बन चुके थे।

Also Read  जीतेंद्र कुमार का जीवन परिचय, अभिनय और रोचक तथ्य |(Jitendra Kumar's biography) 

डेविड धवन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of David Dhawan)

डेविड धवन का वास्तविक नामराजिंदर धवन
उपनाम डेविड धवन
 डेविड धवन  का जन्मदिन 16 अगस्त 1955
 डेविड धवन की आयु70 वर्ष
 डेविड धवन का जन्म स्थान अगरतला त्रिपुरा
 डेविड धवन का मूल निवास स्थान कानपुर उत्तर प्रदेश
 डेविड धवन के घर का पताA-15 ,  सागर दर्शन,  हनुमान नगर,  ऑफ कार्टर रोड,  खार  मुंबई
 डेविड धवन के राष्ट्रीयता भारतीय
 डेविड धवन का  धर्म हिंदू
 डेविड धवन की शैक्षणिक योग्यताएडिटिंग और फिल्म मेकिंग का कोर्स 
डेविड धवन के स्कूल का नाम क्राइस्ट चर्च कॉलेज कानपुर
 डेविड धवन के कॉलेज का नाम फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट आफ इंडिया पुणे
 डेविड धवन का व्यवसाय निर्देशक, फिल्म एडिटर और स्क्रीन राइटर 
डेविड धवन की कुल संपत्ति 160 करोड़ रुपए  के लगभग
 डेविड धवन की वैवाहिक स्थिति विवाहित

डेविड धवन की शारीरिक संरचना (David Dhawan body structure)

डेविड धवन की लंबाई 5 फुट 9 इंच
 डेविड धवन का वजन 95 किलोग्राम
 डेविड धवन का शारीरिक माप छाती 42 इंच,  कमर 36 इंच,  बाइसेप्स 15 इंच
डेविड धवन की आंखों का रंग गहरा भूरा
 डेविड धवन के बालों का रंग भूरा

 डेविड धवन का परिवार (David Dhawan family)

डेविड धवन के पिता का नाम ज्ञात नहीं ( वर्ष 1993 में देहांत)
 डेविड धवन की माता का नाम ज्ञात नहीं
 डेविड धवन के भाई का नाम अशोक धवन ( कैंसर के कारण मृत्यु) और अनिल धवन ( अभिनेता)
 डेविड धवन की पत्नी का नाम करुणा चोपड़ा
 डेविड धवन के बड़े बेटे का नाम रोहित धवन (फिल्म निर्देशक)
 डेविड धवन के छोटे बेटे का नाम वरुण धवन( अभिनेता)

डेविड धवन बतौर  फिल्म एडिटर (David Dhawan as Film Editor)

एफटीआईआई में कोर्स के दौरान ओम पुरी  डेविड धवन के बैचमेट और नसीरुद्दीन शाह 1 साल सीनियर थे। एफटीआईआर से  वह  एडिटिंग में गोल्ड मेडलिस्ट रहे। यहां से कोर्स करने के पश्चात उन्होंने अपने कैरियर की प्रारंभिक वर्षों में बॉम्बे टीवी के लिए  कुछ सालों तक न्यूज़ एडिटर का काम किया। उसके पश्चात उन्होंने  लव स्टोरी वर्ष 1981,  सारांश वर्ष 1984,  नाम  वर्ष 1986 में बतौर फिल्म एडिटर काम किया।

Also Read  पंकज त्रिपाठी का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Pankaj Tripathi)

डेविड धवन बट्टू और फिल्म निर्देशक (David Dhawan Battu and film director)

डेविड धवन ने वर्ष 1989 में आई फिल्म ताकतवर से बॉलीवुड में पदार्पण किया। वर्ष 1992 में डेविड धवन ने गोविंदा,  दिव्या भारती,   और अनुपम खेर  के साथ शोला और शबनम फिल्म में काम किया।  यह फिल्म सुपरहिट रही। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 70  करोड रुपए की कमाई की। वर्ष 1993 में उनकी फिल्म आँखें आई । यह एक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी। इस फिल्म में उन्होंने गोविंदा,  चंकी पांडे और कादर खान के साथ काम किया। यह फिल्म सुपर हिट रही और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की। माथे गोविंदा के साथ डेविड धवन ने अट्ठारह फिल्मों का निर्देशन किया है।

डेविड धवन टेलीविजन रियल्टी शो में बतौर जज (David Dhawan as Judge on Television Realty Show)

डेविड धवन  स्टार प्लस चैनल पर आने वाले नच बलिए 3  रियलिटी शो को भी वर्ष 2008 में जज कर चुके हैं

डेविड धवन की फिल्मों की सूची (David Dhawan movies list)

 फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 ताकतवर1989 गोला बारूद1989
 आग का गोला1989 स्वर्ग 1990
 आंधियां 1990 जुर्रत  1991
 शोला और शबनम 1992 बोल राधा बोल 1992
 आंखें 1993 राजा बाबू 1993
 इना मीना डीका 1994 अंदाज़ 1994
 याराना 1995कुली न. 1 1995
 लोफर 1996 साजन चले ससुराल 1996
 मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी 1997 बनारसी बाबू 1997
 जुड़वा 1997 दीवाना मस्ताना 1997
 हीरो नंबर 1  1997घरवाली बाहरवाली 1998
 बड़े मियां छोटे मियां 1998 बीवी नंबर 1  1999
 हसीना मान जाएगी 1999 दुल्हन हम ले जायेंगे 2000
 कुंवारा 2000 चल मेरे भाई 2000
 जोड़ी नंबर 1  2001 क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता 2001
 चोर मचाए शोर 2002 यह है जलवा 2002
 हम किसी से कम नहीं 2002 एक और एक ग्यारह 2003
 मुझसे शादी करोगी 2004 शादी नंबर 1 2005
 मैंने प्यार क्यों किया 2005 पार्टनर 2007
 डू नॉट डिस्टर्ब 2009 रास्कल्स 2011
 चश्मे बद्दूर 2013 मैं तेरा हीरो 2014
 जुड़वा 2 2017 कुली नंबर 1  2020 

डेविड धवन की कुल संपत्ति

160 करोड रुपए के लगभग

 डेविड धवन की डेब्यू फिल्म

 ताकतवर  वर्ष 1989

डेविड धवन का शौक

 घूमना

 डेविड धवन की पसंदीदा निर्देशक

 ऋषिकेश मुखर्जी और मनमोहन देसाई

 डेविड धवन की कुल फिल्में

 42

 डेविड धवन की गोविंदा के साथ फुल फिल्में

 17

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!