इमरान खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Imran Khan)

  • July 29, 2017
  • 1 min read
इमरान खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Imran Khan)
Contents hide

इमरान खान की संक्षिप्त जीवनी (Brief Biography of Imran Khan)

इमरान खान भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता है। वह बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता आमिर खान और फिल्म निर्माता  मंसूर खान के भतीजे  और  वरिष्ठ फिल्म निर्देशक और निर्माता नासिर हुसैन के पोते हैं।  इमरान खान वर्ष 1988 में ही अपने मामा आमिर खान की फिल्म कयामत से कयामत तक और  जो जीता वही सिकंदर में बाल कलाकार के तौर पर काम कर चुके हैं।  उन्होंने वर्ष 2008 में जाने तू या जाने ना फिल्म से बॉलीवुड में दमदार प्रवेश किया। उसके लिए उनको फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। वर्ष 1988 से अब तक वह लगभग 17 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उन्होंने बॉलीवुड की कई मशहूर अभिनेत्रियों के साथ काम किया है।

Also Read  वरुण शर्मा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि । फिल्मों में पदार्पण(Biography of Varun Sharma)

इमरान खान का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Imran Khan’s birthday and his family background) 

इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1983 को यूनाइटेड स्टेट्स के wisconsin-madison में हुआ। इनके पिता अनिल पाल याहू कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर और वरिष्ठ मैनेजर का काम करते हैं और इनकी माता नुजहत खान एक साइकोलॉजिस्ट है। इनके दादा एक बंगाली मूल के व्यक्ति थे जिन्होंने ब्रिटेन की युवती से शादी की थी। इनके पिता भी बंगाल  के  हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। इमरान खान की माता बॉलीवुड के वरिष्ठ फिल्म निर्माता और निर्देशक नासिर हुसैन के मुस्लिम परिवार से संबंध  रखती है।  पीके,  दंगल और थ्री इडियट्स जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके आमिर खान इमरान खान के मामा लगते हैं। जन्म के आधार पर इमरान खान अमेरिकी है। इमरान खान के बचपन में ही इनके माता-पिता का तलाक हो गया था। तलाक होने के बाद इनकी माता मुंबई आकर बस गई थी।

इमरान खान की शैक्षणिक योग्यता (Imran Khan’s educational qualification)

तलाक होने के बाद इनकी माता ने मुंबई आकर दूसरी शादी कर ली थी। एक इंटरव्यू के दौरान इमरान खान ने बताया कि उनके सौतेले पिता राज जुत्शी ने कभी उनको किसी चीज की कमी नहीं होने दी। उनकी प्रारंभिक शिक्षा मुंबई स्कॉटिश स्कूल से हुई। स्कूल में उनको अक्सर सजा मिला करती थी। बचपन में उनके अंदर हिचकिचाहट  रहती थी  और वह हकलाया करते थे। जिस कारण उनको नए लोगों से मिलना और संबंध बनाने में या दोस्ती करने में बहुत मुश्किल का सामना करना पड़ता था। कुछ समय के पश्चात इन को तमिलनाडु के कुन्नूर के बोर्डिंग स्कूल में भेज दिया गया। कुन्नूर के बोर्डिंग स्कूल में भी उनको बहुत घुटन महसूस हुआ करती थी परंतु उन्होंने धीरे-धीरे उस माहौल में अपने आपको डालना शुरू कर दिया। जब वहां के प्रिंसिपल ने स्कूल छोड़ दिया और अपना खुद का स्कूल चलाने लगी तो इमरान खान और कुछ और विद्यार्थी वहीं जाकर उनके गुरुकुल में शिक्षा प्राप्त करने लगे। वहां उनको अपना  सारा काम खुद ही करना पड़ता था। इसके पश्चात जब वहां कैलिफोर्निया चले गए तो उनके पिता ने उनका दाखिला फ्रेमोंट हाई स्कूल में करवा दिया। अंत में न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी से उन्होंने फिल्म निर्देशक के तौर पर अपनी पढ़ाई पूरी की।

Also Read  पीयूष मिश्रा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Piyush Mishra)

 इमरान खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal information of Imran Khan)

वास्तविक नाम इमरान पाल
 उपनाम इमरान खान
 इमरान खान का जन्मदिन 13 जनवरी 1983
 इमरान खान की आयु 39 वर्ष
 इमरान खान का जन्म स्थान मैडिसन विस्कंसिन यूनाइटेड स्टेट्स
 इमरान खान का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 इमरान खान के घर का पता 24,  पाली हिल,  मुंबई महाराष्ट्र भारत
 इमरान खान  की राष्ट्रीयता अमेरिकन 
 इमरान खान का धर्म इस्लाम
 इमरान खान की शैक्षणिक योग्यता फिल्म मेकिंग में स्नातक की उपाधि
 इमरान खान के स्कूल का नाम बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल मुंबई    ब्लू माउंटेन स्कूल कुन्नूर तमिल नाडु    फ्रेमोंट हाई स्कूल सन्निवेल  कैलिफोर्निया
 इमरान खान के कॉलेज का नाम न्यू यॉर्क फिल्म अकैडमी, लॉस ऐंज्लस 
 इमरान खान का व्यवसाय अभिनेता
 इमरान खान की प्रतीक फिल्म आय 120 करोड़ के लगभग 
इमरान खान के वैवाहिक स्थिति विवाहित
इमरान खान के विवाह की तिथिवर्ष 2011 से 2019 ( सेपरेटेड बट नॉट डायवोर्सड)

 इमरान खान की शारीरिक संरचना (Imran Khan body structure)

इमरान खान की लंबाई 5 फुट 10 इंच
 इमरान खान का वज़न  70 किलोग्राम
 इमरान खान का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 31,  बाइसेप्स 13 इंच 
 इमरान खान की आंखों का रंग हेजल ब्राउन
 इमरान खान के बाल  का रंग काला

 इमरान खान का परिवार (Imran Khan’s family)

इमरान खान के पिता का नाम अनिल पाल ( सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सीनियर मैनेजर याहू डॉट कॉम)
 इमरान खान की माता का नाम नुज़हत खान ( साइकोलॉजिस्ट)
 इमरान खान की पत्नी का नाम अवंतिका मलिक
 इमरान खान की बेटी का नाम इमारा मलिक खान 

 इमरान खान की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Imran Khan)

इमरान खान के पसंदीदा खाना दाल चावल, फ्राइड बोम्बिल ,  भेलपुरी, चिली कॉर्न कर्न 
 इमरान खान का पसंदीदा शरबत तरबूज का जूस और बीयर
 इमरान खान के पसंदीदा अभिनेता आमिर खान  और रितिक रोशन
इमरान खान की पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर
 इमरान खान का पसंदीदा खेल क्रिकेट
 इमरान खान का पसंदीदा रंग सफेद
 इमरान खान का पसंदीदा स्थान लंदन

 इमरान खान का बॉलीवुड में पदार्पण (Imran Khan’s Bollywood debut)

इमरान खान ने बतौर मुख्य अभिनेता वर्ष 2008 में अब्बास टायरवाला की फिल्म जाने तू या जाने ना से बॉलीवुड में पदार्पण किया था। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म थी,  जिसकी कुल कमाई 830 मिलियन रुपए हुई थी। यह सुपरहिट फिल्म रही थी। इस फिल्म के लिए इमरान खान को  सर्वश्रेष्ठ मेल डब्लू फिल्म फेयर अवार्ड से नवाजा गया था। इसी वर्ष इनकी दूसरी संजय गढ़वी की फिल्म  किडनैप आई थी। यह एक थ्रिलर ड्रामा फिल्म थी,  जिसमें इन्होंने संजय दत्त के साथ काम किया था। वर्ष 2009 में इन्होंने संजय दत्त,  श्रुति हासन,  डैनी डेंजोंगपा और मिथुन चक्रवर्ती के साथ लक फिल्म में काम किया था। यह एक एक्शन ड्रामा थ्रिलर फिल्म थी।

Also Read  नयनतारा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनका सफर

इमरान खान ने लगातार दो एक्शन फिल्मों में काम करने के बाद वर्ष  2010 में करण जौहर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म  आई हेट लव स्टोरीज में काम किया। इसी वर्ष इनकी  एक और रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म आई ब्रेक के बाद परंतु यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप  रही।  वर्ष 2011 में उन्होंने अली अब्बास जफर द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में अली अब्बास जफर और कैटरीना कैफ के साथ बेहतरीन काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 578 मिलियन रुपए की कमाई की। वर्ष 2012 में इमरान खान को अपनी पसंदीदा अभिनेत्री करीना कपूर के साथ एक मैं और एक तू रोमांटिक ड्रामा कॉमेडी फिल्म में काम करने का मौका मिला और यह फिल्म भी कामयाब रही।

 इमरान खान की फिल्मों की सूची (List of Imran Khan movies)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 कयामत से कयामत तक 1988 जो जीता वही सिकंदर 1988
 जाने तू या जाने ना 2008 किडनैप 2008
 लक 2009 आई हेट लव स्टोरीज 2010
 झूठा ही सही 2010 ब्रेक के बाद 2010
डेली बैली 2011 मेरे ब्रदर की दुल्हन 2011
 एक मैं और एक तू 2011 मटरू की बिजली का मंडोला 2013
 बॉम्बे टॉकीज 2013 वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा 2013
 गोरी तेरे प्यार में 2013 कट्टी बट्टी 2015
 मिशन मार्स कीप वाकिंग इंडिया 2015

इमरान खान की कुल संपत्ति

120 करोड रुपए के लगभग

इमरान खान का जन्मदिन

13 जनवरी 1983

इमरान खान की पत्नी का नाम

अवंतिका मलिक

इमरान खान की वैवाहिक तिथि

वर्ष 2011

इमरान खान की बेटी का नाम

इमारा मलिक खान 

इमरान खान ने अभिनय कहां से सीखा

किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टीट्यूट 

इमरान खान की राष्ट्रीयता

 अमरीकी 

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!