नयनतारा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनका सफर

  • July 20, 2017
  • 1 min read
नयनतारा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और  दक्षिण भारतीय सिनेमा में उनका सफर

नयनतारा का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Nayanthara) 

नयनतारा दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक बड़ा नाम है| वह एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ साथ फिल्म प्रोड्यूसर भी हैं| वर्ष 2018 में वह फ़ोर्ब्स इंडिया की सूची के 100 सबसे प्रभावशाली लोगों में शामिल हो चुकी हैं| वह मात्र दो दशकों में 75 से ज़्यादा फिल्मों में काम कर चुकी हैं| वह दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी अभिनेत्रिओं में से एक हैं| अपने बेहतरीन अभिनय की बदौलत वह अब तक कईं पुरूस्कार अपने नाम दर्ज करा चुकी हैं| 

नयनतारा का जीवन परिचय और पारिवारिक पृष्ठभूमी (Nayanthara Biography and Family Background) 

नयनतारा का जन्म 18 नवंबर 1984 को बंगलोरे कर्नाटक में हुआ| वह तिरुवल्ला केरला के एक कोडियात्तु कुलीन परिवार से सम्बन्ध रखती हैं| उनके पिता का नाम कुरियन कोडियात्तु और माता का नाम ओमान कुरियन है| इनके पिता भारतीय वायु सेना में अफसर रह चुके हैं| इनके बड़े भाई का नाम लीनो कुरियन है, जो कि दुबई में काम करते हैं| 

Also Read  सौम्या टंडन का जीवन परिचय। पारीवारिक पृष्ठभूमि | टेलिविज़न में पदार्पण(Biography of Saumya Tandon) 

नयनतारा की शैक्षणिक योग्यता (Nayanthara’s Educational Qualification) 

क्योंकि इनके पिता भारतीय वासु सेना में काररत थे, इसलिए जहाँ कहीं भी उनकी पोस्टिंग हुआ करती थी नयनतारा को वहीँ के स्कूल से शिक्षा गृहण करनी पड़ती थी| इसलिए नयनतारा ने कईं जगहों से शिक्षा प्राप्त की| उन्होंने जामनगर गुजरात के एक स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की| उसके बाद वह दिल्ली आ गई और अपनी पढ़ाई को जारी रखा| इसके पश्चात इन्होने बारहवीं की शिक्षा तिरुवल्ला के बालिकामडोम गर्ल्स हायर सेकंड्री स्कूल से प्राप्त की| इसके पश्चात उच्च शिक्षा इन्होंने मर्थोमा कॉलेज तिरुवल्ला से अंग्रेज़ी साहित्य में सनातक की उपाधि प्राप्त की| 

नयनतारा की व्यक्तिगत जानकारी(Nayanthara’s personal information) 

वास्तविक नाम दिआना मरियम कुरियन 
नयनतारा का उपनाम लेडी सुपरस्टार, नयन और मनी 
 नयनतारा का जन्मदिन 18 नवंबर 1984 
नयनतारा की आयु 37 वर्ष 
नयनतारा का जन्मस्थान बेंगलोर , कर्णाटक भारत 
नयनतारा का मूल निवास स्थान तिरुवल्ला केरल , भारत 
नयनतारा की राष्ट्रीयता भारतीय 
नयनतारा की शैक्षणिक योग्यताअंग्रेजी साहित्य में स्नातक
नयनतारा के स्कूल का नाम बालिकामडोम गर्ल्स हायर सेकंड्री स्कूल तिरुवल्ला
नयनतारा के कॉलेज का नाममर्थोमा कॉलेज तिरुवल्ला
नयनतारा का व्यवसायअभिनेत्री
नयनतारा की प्रति फिल्म आय3 करोड़ रुपए
नयनतारा की कुल संपत्ति71 करोड़ रुपए
नयनतारा की वैवाहिक स्थितिविवाहित
नयनतारा की वैवाहिक तिथि9 जून 2022

नयनतारा की शारीरिक संरचना(Nayanthara’s body composition) 

नयनतारा की लंबाई5 फीट 5 इंच
नयनतारा का वज़न55 किलोग्राम
नयनतारा का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच,कमर 26 इंच,लोअर 34 इंच
नयनतारा की आँखों का रंगकाला
नयनतारा के बालों का रंगकाला

नयनतारा का परिवार(Nayanthara’s family) 

नयनतारा के पिता का नामकुरियन कोडियात्तु
नयनतारा की माता का नामओमान कुरियन
नयनतारा के भाई का नामलेनू कुरियन
नयनतारा के पति का नामविगनेश शिवान

नयनतारा की पसंदीदा चीजें(Nayanthara’s favorite things) 

नयनतारा का पसंदीदा भोजनउत्तर भारतीय भोजन
नयनतारा का पसंदीदा अभिनेतारजनीकांत और विजय
नयनतारा की पसंदीदा अभिनेत्रीसिमरन
नयनतारा की पसंदीदा फिल्मपोकीरी, बिल्ला, यारादी नी मोहिनी
नयनतारा का पसंदीदा रंगकाला
नयनतारा का पसंदीदा स्थानकनाडा

मलयालम फिल्मों में नयनतारा का पदार्पण (Nayanthara’s debut in Malayalam films) 

जब नयनतारा कॉलेज के दिनों में पढ़ाई कर रही थी तभी से उन्होंने पार्ट टाइम मॉडलिंग का काम करना शुरू कर दिया था। मॉडलिंग की दुनिया में जब उनका नाम हो गया तो एक फिल्म निर्देशक सत्यन अंथिकक्ड़ की उनके मॉडलिंग असाइनमेंट पर नजर पड़ी और उनको वह बहुत पसंद आई। पहले पहल तो नयनतारा ने उनकी फिल्म के प्रस्ताव को ठुकरा दिया क्योंकि उस समय तक वह फिल्मों में काम करने के लिए तैयार नहीं थी परंतु निर्देशक  ने उन्हें मनाया और तुरंत अपनी वर्ष 2003 में आई फिल्म मानस्सीनक्कारे के लिए साइन कर लिया। पहले उनका मन था कि वह सिर्फ एक ही फिल्म करेंगे परंतु जब यह फिल्म हिट हुई तो इससे उनको खूब सराहना मिली और उनकी लोकप्रियता भी बढ़ गई। इस फिल्म की सफलता के बाद से उन्होंने सोचा कि अब वह फिल्मों में अभिनेत्री के तौर पर भी काम करेंगी। दिल डीजे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में उनको खूब काम मिलने लगा।

Also Read  जैकलिन फर्नांडीस  का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। अवार्ड और सम्मान। (Biography of Jacqueline Fernandez)

नयनतारा का तमिल और तेलुगू फिल्मों में पदार्पण(Nayanthara’s debut in Tamil and Telugu films) 

जैसे-जैसे उनको मलयालम फिल्मों में सफलता मिल रही थी तो इसी से प्रेरित होकर उनको तमिल और तेलुगू फिल्मों से भी निर्देशकों और निर्माताओं के प्रस्ताव आने लगे। वर्ष 2005 में उनकी पहली तमिल फिल्म अय्या से पदार्पण किया। इस फिल्म में उनको मुख्य अभिनेत्री का रोल दिया गया। इस फिल्म में उन्होंने अपने निभाए गए किरदार में खूब जान डाल दी थी। जब वह इस फिल्म की शूटिंग कर रही थी उसी समय उनको दूसरी कॉमेडी हॉरर फिल्म का भी प्रस्ताव आ गया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार तमिल फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार रजनीकांत, प्रभु, ज्योतिका, नासर, विनय प्रसाद आदि कलाकार थे। यह फिल्म इतनी कामयाब रही के 800 दिनों तक यह फिल्म थिएटर में ही चलती रही। इस फिल्म के बाद से नयनतारा तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे लोकप्रिय और महंगी अभिनेत्रियों में से एक बन गई थी।

Also Read  कादर खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kader Khan)

इसके बाद उन्होंने में मलयालम फिल्मों में भी काम किया जैसे कि तस्कारा वीरन और रप्पाकल। कुछ समय पश्चात वह ए आर मुरूगाडोस की फिल्म गजीनी में नज़र आई| इस फिल्म में उन्होंने दूसरी अभिनेत्री का किरदार निभाया।

नयनतारा की फिल्मों की सूची(Nayanthara movies list) 

फिल्म का नामवर्षफिल्म इंडस्ट्री
मानास्सीनक्करे2003मलयालम
नट्टूराजवू2004मलयालम
अय्या2005तमिल
चंद्रमुखी2005तमिल
गजीनी2005तमिल
लक्ष्मी2006तेलुगु
बॉस2006तेलुगु
सिवाजी: द बॉस2007तमिल
बिल्ला2007तमिल
यारादी नी मोहिनी2008तमिल
सत्यम2008तमिल
विल्लू2009तमिल
सिम्हा2010तेलुगु
श्री रामा राज्यम2011तेलुगु
कृष्णम वंदे जगदगुरूम2012तेलुगु
अनामिका2014तेलुगु
माया2015तमिल
बाबू बंगाराम2016तेलुगु
अरम्म2017तमिल
जय सिम्हा2018तेलुगु
मिस्टर लोकल2019तमिल
बारबर2020तमिल
आराडूगुला बुलैट2021तेलुगु
काथुवाकूला रेंडू काधाल2022तमिल

नयनतारा के कुछ अवार्ड और सम्मान (Some awards and honors of Nayanthara)

 वर्ष 2015 और वर्ष 2016 –  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स माया, थानी ओरुवन,    नानू राउडी धान फिल्म के लिए

 वर्ष 2010 कलाइमामणि पुरस्कार तमिल फिल्मों में योगदान के लिए

 वर्ष 2015 वर्ष 2017 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार  नानू राउडी धान और अरम्म  फिल्म के लिए

वर्ष 2000 के सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री तमिलनाडु स्टेट फिल्म अवॉर्ड्स  राजा रानी फिल्म के लिए

वर्ष 2011 वर्ष 2013 वर्ष 2016 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरस्कार  फिल्म फेयर अवार्ड साउथ  श्री राम राज्यम  राजा रानी और पुठिया नियमम  फिल्मों के लिए

वर्ष 2003 वर्ष का  सर्वश्रेष्ठ चेहरा एशियानेट फिल्म अवॉर्ड्स मलासिनक्करे  फिल्म के लिए।

वर्ष 2010 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री एशियानेट फिल्म अवॉर्ड्स फिल्म बॉडीगार्ड के लिए

वर्ष 2007 पसंदीदा हीरोइन विजय अवॉर्ड्स बिल्ला फिल्म के लिए

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!