संजय मिश्रा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Sanjay Mishra) 

  • July 29, 2017
  • 1 min read
संजय मिश्रा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Sanjay Mishra) 
Contents hide

संजय मिश्रा का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Sanjay Mishra) 

संजय मिश्रा हिंदी फिल्म जगत की एक जानी मानी हस्ती है। वह हिंदी सिनेमा के साथ साथ टेलीविजन धारावाहिकों में भी काम करते हैं। वह वर्ष 1995 से लेकर अब तक लगभग 102 फिल्मों और लगभग 20 से ज्यादा टेलीविजन धारावाहिकों में काम कर चुके हैं।  संजय मिश्रा का अभिनय इतना जबरदस्त है कि उसके आगे उनकी कद काठी को कोई नहीं पूछता। संजय मिश्रा के अभिनय में बहुत ही सादगी और सरलता दिखाई देती है। उनकी डायलॉग डिलीवरी का समय बिल्कुल सटीक होता है। संजय मिश्रा को उनके सर्वश्रेष्ठ अभिनय के लिए अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।

संजय मिश्रा का जन्मदिन, पारिवारिक पृष्ठभूमि और शैक्षणिक योग्यता(Sanjay Mishra’s birthday, family background and educational qualification) 

संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 को बिहार राज्य के नारायणपुर सकरी दरभंगा क्षेत्र के एक मध्यवर्गीय परिवार में हुआ। इनके पिता शंभू नाथ मिश्रा प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो में एक कर्मचारी थे। जबकि इनके दादा दादी दोनों ही भारतीय सिविल सेवा में कार्यरत थे। कुछ समय के पश्चात ही इनके पिता का तबादला हो गया तो इन्हें उनके साथ वाराणसी जाना पड़ा। केंद्रीय विद्यालय बीएचयू से स्कूली शिक्षा प्राप्त की। उसके तत्पश्चात अभिनय के क्षेत्र में रुचि होने के कारण इन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। जहां से वर्ष 1989  में उन्होंने अभिनय के क्षेत्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की।

Also Read  करण जौहर का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण | Biography of Karan Johar

संजय मिश्रा की व्यक्तिगत जानकारी(Personal Information of Sanjay Mishra) 

वास्तविक नाम संजय मिश्रा
संजय मिश्रा का जन्मदिन 6 अक्टूबर 1965
 संजय मिश्रा की आयु 58 वर्ष
 संजय मिश्रा का जन्म स्थान दरभंगा वाराणसी बिहार
 संजय मिश्रा का मूल निवास स्थान वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत
 संजय मिश्रा की राष्ट्रीयता भारतीय
 संजय मिश्रा का धर्म हिंदू
 संजय मिश्रा की शैक्षणिक योग्यता अभिनय में स्नातक
 संजय मिश्रा के स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय बीएचयू वाराणसी उत्तर प्रदेश भारत
 संजय मिश्रा के कॉलेज का नाम नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली
 संजय मिश्रा का व्यवसाय अभिनेता और निर्देशक
 संजय मिश्रा की प्रति फिल्म आय 25 लाख रुपए
 संजय मिश्रा की मासिक आय50 लाख रुपए
 संजय मिश्रा की कुल संपत्ति 110 करोड़ रुपए
 संजय मिश्रा की विवाह की स्थिति विवाहित
 संजय मिश्रा की वैवाहिक स्थिति28 सितंबर 2009

संजय मिश्रा की शारीरिक संरचना (Body structure of Sanjay Mishra) 

संजय मिश्रा की लंबाई 5 फुट 7 इंच
 संजय मिश्रा का वज़न  70 किलोग्राम
 संजय मिश्रा का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 12 इंच
 संजय मिश्रा की आंखों का रंग काला
 संजय मिश्रा के बालों का रंग सफेद

 संजय मिश्रा का परिवार (Sanjay Mishra’s family) 

संजय मिश्रा के पिता का नाम शंभू नाथ मिश्रा
 संजय मिश्रा की माता का नाम ज्ञात नहीं
 संजय मिश्रा के भाइयों का नाम सुमित मिश्रा और अमित मिश्रा
 संजय मिश्रा की बहन का नाम मीनल मिश्रा
 संजय मिश्रा की पत्नी का नाम किरण मिश्रा
 संजय मिश्रा की बेटियों के नाम पल मिश्रा और लम्हा मिश्रा

संजय मिश्रा का प्रारंभिक  कैरियर (Early career of Sanjay Mishra) 

नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात संजय मिश्रा को छोटी मोटी फिल्मों में और कमर्शियल विज्ञापनों में छोटे-छोटे रोल मिलने लगे। 2 वर्ष बाद 1991 में उन्होंने अमिताभ बच्चन के साथ Mirinda कोल्ड ड्रिंक का विज्ञापन किया। इसी वर्ष एक धारावाहिक चाणक्य में भी उनको छोटा सा किरदार मिला परंतु संजय मिश्रा डायलॉग बोलने में बार बार गलती कर रहे थे। यहां तक कि उन्होंने एक सीन को शूट करने के लिए 28 टेक   लिए। परेशान होकर डायरेक्टर ने संजय मिश्रा को रेहर्सल करने के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के साथ छोड़ दिया। वर्ष 1995 में आई फिल्म ओह ! डार्लिंग यह है इंडिया में  संजय मिश्रा ने एक हारमोनियम वादक का छोटा सा किरदार निभाकर बॉलीवुड में पदार्पण किया।

Also Read  मनोज बाजपाई का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Manoj Bajpayee)

संजय मिश्रा का टेलीविजन में पदार्पण और योगदान (Sanjay Mishra’s Television Debut and Contribution) 

संजय मिश्रा ने वर्ष 1991 में  दूरदर्शन चैनल पर आने वाले चाणक्य धारावाहिक से  टेलीविजन की दुनिया में पदार्पण किया था। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1995 से लेकर 1999 तक  सॉरी मेरी लोरी,  कभी पास कभी फेल, नया दौर और घरवाली बाहरवाली कई धारावाहिकों में काम किया परंतु इसके बावजूद उनको कोई खास पहचान नहीं मिल पा रही थी। वर्ष 2000 में सब टीवी पर आने वाले धारावाहिक ऑफिस ऑफिस में संजय मिश्रा ने एक पान खाने वाले रिश्वतखोर शुक्ला का किरदार निभाया। इस किरदार को निभाने के पश्चात वह शुक्ला जी के नाम से ही लोकप्रिय हो गए।

Also Read  साजिद खान का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। टेलीविजन में पदार्पण(Biography of Sajid Khan)

ऑफिस ऑफिस धारावाहिक की सफलता के पश्चात उन्होंने और भी कई लोकप्रिय धारावाहिक जैसे कि राम खिलावन एंड फैमिली,  बात एक रात की,  वह 10 दिन,  लापतागंज,  मोहल्ला मोहब्बत वाला आदि में भी काम किया। 

संजय मिश्रा की वेब सीरीज (Sanjay Mishra web series) 

संजय मिश्रा टेलीविजन धारावाहिकों के साथ साथ अब तक तीन वेब सीरीज में काम कर चुके हैं। ऑल्ट बालाजी पर 

वर्ष 2019 में उन्होंने  बू सबकी फटेगी में  नैनसुख नामक किरदार निभाया। वर्ष 2021 में एम एक्स प्लेयर पर आने वाली वेब सीरीज रनअवे लुगाई में नरेंद्र सिन्हा का किरदार निभाया।  वर्ष 2022 में डिजनी + हॉटस्टार  पर आने वाली वेब सीरीज बैड स्टोरीज़ में भी काम किया।

संजय मिश्रा का फिल्मों में पदार्पण (Sanjay Mishra’s debut in films) 

वैसे तो संजय मिश्रा वर्ष 1995 में शाहरुख खान के फिल्म और डार्लिंग ये  है इंडिया से बॉलीवुड में पदार्पण कर चुके थे परंतु यह फिल्म भी फ्लॉप रही  और इस फिल्म से संजय मिश्रा को भी कोई पहचान नहीं मिली। इस फिल्म के बाद भी वह फिल्मों में छोटे-छोटे रोल करते रहे।  एक लंबे इंतजार के पश्चात वर्ष 2006 में आई  कॉमेडी ड्रामा फिल्म  गोलमाल:  फन अनलिमिटेड से उनको  अपने करियर की सबसे अधिक लोकप्रियता हासिल हुई। यह एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के पश्चात वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में भी इन्होंने  क्रमश  ऑल द बेस्ट: फन बिगिंस और फस गए रे ओबामा कॉमेडी ड्रामा फिल्मों में काम किया। ऑल द बेस्ट फिल्म में बोले गए इनके डायलॉग धोंदु , जस्ट चिल्ल… बहुत लोकप्रिय हुए। 

वर्ष 2017 में इन्होंने मंगल हो,  गोलमाल अगेन और न्यूटन फिल्मों में काम किया। इसी वर्ष इनकी एक और आई जिसका नाम था अंग्रेजी में कहते हैं। इस फिल्म का आधार परिपक्व दंपतियों का प्रेम था।

संजय मिश्रा की अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Sanjay Mishra) 

वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फिल्म अनदेखी

वर्ष 2014 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता जागरण फिल्म फेस्टिवल फिल्म आंखों देखी

 वर्ष 2015 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता जागरण फिल्म फेस्टिवल फिल्म मसान

 वर्ष 2016 सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता  ज़ी सिने अवॉर्ड्स फिल्म मसान

संजय मिश्रा की आगामी फिल्में (Sanjay Mishra upcoming movies) 

 होली कॉउ – Holy Cow 

 कोट         – Coat

वाह जिंदगी –  Waah Zindagi

भक्षक        – Bhakshak

हमारी शादी – Hamari Shaadi

संजय मिश्रा की कुल संपत्ति

 110 करोड़ रुपए

 संजय मिश्रा की आयु

 58 वर्ष

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!