ऋतिक रोशन का जीवन परिचय, पारिवारिक और बॉलीवुड में सफलता(Biography of Hrithik)

  • July 16, 2016
  • 1 min read
ऋतिक रोशन का जीवन परिचय, पारिवारिक और बॉलीवुड में सफलता(Biography of Hrithik)

ऋतिक रोशन का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Hrithik Roshan)

आज हम बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता के बारे में बात करने जा रहे हैं जो एक बेहतरीन डांसर भी हैं, एक्शन हीरो भी है, रोमांटिक हीरो भी है और जिन की फिल्में रोमांस से भी भरी होती है, वह नाम है ऋतिक रोशन। ऋतिक रोशन बतौर बाल कलाकार वर्ष 1980 से ही फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं और तब से लेकर आज तक वह लगभग 34 फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी फिल्मों की संख्या भले ही कम हो परंतु हिट फिल्मों की संख्या ज्यादा ही है। वह  फॉर्ब्स इंडिया की वर्ष 2012 की 100 सेलिब्रिटी की सूची में अपनी संपत्ति और लोकप्रियता के आधार पर कई बार शामिल हो चुके हैं। वह अपने अभिनय और लोकप्रियता के आधार पर कई अवार्ड और सम्मान भी प्राप्त कर चुके हैं। उन्हें क्रिकेट और फार्मूला 1 कार का स्पोर्ट्स देखना काफी पसंद है।

ऋतिक रोशन की जीवनी और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Hrithik Roshan Biography and His Family Background)

ऋतिक रोशन का जन्म 10 जनवरी 1974 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके दादा की ओर से यह पंजाबी और बंगाली मूल के हैं। उनके पिता राकेश रोशन अभिनेता भी थे और फिल्म डायरेक्टर भी। इनकी माता पिंकी एक मशहूर फिल्म निर्माता और निर्देशक जय ओम प्रकाश की बेटी हैं। ऋतिक रोशन की दादी इरा रोशन बंगाली थी और इनके दादा रोशनलाल नागरथ एक संगीत निर्देशक थे। इनके चाचा राजेश रोशन एक मशहूर संगीत निर्देशक हैं। एक प्रकार से देखा जाए तो इनका पूरा परिवार ही बॉलीवुड से संबंध रखता है। इनकी एक बड़ी बहन है सुनैना। ऋतिक रोशन एक हिंदू परिवार से संबंध रखते हैं। ऋतिक रोशन को 6 वर्ष की आयु तक हकलाने की आदत थी और साथ ही साथ उनकी एक हाथ में 6 उंगलियां थी जिस वजह से उनको सबके साथ बातचीत करने में शर्मिंदगी महसूस होती थी। इस समस्या से निपटने के लिए उन्होंने स्पीच थेरेपी का सहारा लिया।

Also Read  जीतेंद्र कुमार का जीवन परिचय, अभिनय और रोचक तथ्य |(Jitendra Kumar's biography) 

ऋतिक रोशन की शैक्षणिक योग्यता (Hrithik Roshan Educational Qualification)

ऋतिक रोशन ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा बॉम्बे स्कोटिश स्कूल मुंबई से प्राप्त की। उसके पश्चात उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज मुंबई में दाख़िला ले लिया। जहां से उन्होंने वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की। कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही वह डांस और संगीत के कार्यक्रमों में भाग लिया करते थे। बॉलीवुड में बतौर मुख्य अभिनेता पदार्पण करने से पहले अपने पिता राकेश रोशन के साथ सहायक निदेशक के तौर पर काम किया। जब वह अपने पिता के साथ में सहायक निदेशक का काम किया करते थे तो बीच-बीच में फर्श को साफ करना और क्रू मेंबर्स के लिए चाय बनाने जैसा काम भी किया करते थे।

ऋतिक रोशनी की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Hrithik Roshan)

वास्तविक नामऋतिक रोशन नागरथ
ऋतिक रोशन का उपनामडुग्गू और ग्रीक गॉड
ऋतिक रोशन का जन्मदिन10 जनवरी 1974
ऋतिक रोशन का जन्म स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
ऋतिक रोशन का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
ऋतिक रोशन के घर का पताEl Palazzo जूहू मुंबई
ऋतिक रोशन की राष्ट्रीयताभारतीय
ऋतिक रोशन की शैक्षणिक योग्यतावाणिज्य में स्नातक
ऋतिक रोशन की स्कूल का नामबॉम्बे स्कॉटिश स्कूल मुंबई
ऋतिक रोशन के कॉलेज का नामसिडेनहैम कॉलेज मुंबई
ऋतिक रोशन का व्यवसायअभिनेता
ऋतिक रोशन की प्रति फिल्म आय₹75 करोड़ रुपए
ऋतिक रोशन की कुल संपत्ति₹290 करोड़ रुपए
ऋतिक रोशन का धर्महिंदू
ऋतिक रोशन की वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
ऋतिक रोशन की वैवाहिक और तलाक की तिथि20 दिसंबर 2000 – 1 नवंबर 2014

ऋतिक रोशन की शारीरिक संरचना (Hrithik Roshan body structure)

ऋतिक रोशन की लंबाई5 फुट 11 इंच
ऋतिक रोशन का वज़न80 किलोग्राम
ऋतिक रोशन का शारीरिक मापछाती 47 इंच, कमर 28 इंच, बाइसेप्स 18 इंच
ऋतिक रोशन की आंखों काहेज़ल ग्रीन
ऋतिक के बालों का रंगकाला

ऋतिक रोशन का परिवार (Hrithik Roshan’s family)

ऋतिक रोशन के पिता का नामराकेश रोशन
ऋतिक रोशन की माता का नामपिंकी रोशन
ऋतिक रोशन की बहन का नामसुनैना रोशन
ऋतिक रोशन के चाचा का नामराजेश रोशन
ऋतिक रोशन के बेटों का नामरेहान रोशन और रिधान रोशन
ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड का नामसबा आज़ाद

ऋतिक रोशन का बाल कलाकार और सहायक निर्देशक के रूप में हिंदी फिल्मों में प्रवेश (Hrithik Roshan enters Hindi films as a child artist and assistant director)

ऋतिक रोशन 6 साल की उम्र तक हकलाते थे और उन्हें दोस्त बनाने में भी बहुत समस्या का सामना करना पड़ता था। उनकी इसी कमी को दूर करने के लिए उनके दादा ने उसी उम्र में वर्ष 1980 में अपनी फिल्म आशा में बतौर बाल कलाकार काम करवाया। इस फिल्म में उन्होंने एक गाने में जितेंद्र के साथ डांस किया था। उनके काम से खुश होकर उनको उनके दादा ने ₹100 भी दिए थे। उसके बाद वर्ष 1980 में ही आई दूसरी फिल्म आप के दीवाने, 1981 में आई फिल्म आसपास और 1986 में आई फिल्म भगवान दादा में उन्होंने काम किया। इस समय तक ऋतिक रोशन फिल्मों में काम करने का मन बना चुके थे परंतु उनके पिता ने उनको सलाह दी कि पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए।

Also Read  आशुतोष राणा का जीवन परिचय, पारिवारिक और बॉलीवुड सफर(Biography of Ashutosh Rana)

अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद भी वह सीधे तौर पर बॉलीवुड में नहीं आए बल्कि कुछ सालों तक उन्होंने अपने पिता राकेश रोशन के लिए सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई। उन्होंने अपने पिता के साथ सहायक निर्देशक के तौर पर खुदगर्ज फिल्म वर्ष 1987, किंग अंकल वर्ष 1993, करन-अर्जुन वर्ष 1995 और कोयला वर्ष 1997 में काम किया और साथ ही साथ किशोर नामित कपूर इन्सटीट्यूट से अभिनय की शिक्षा भी प्राप्त की।

ऋतिक रोशन का बतौर मुख्य अभिनेता बॉलीवुड में पदार्पण (Hrithik Roshan’s Bollywood debut as a lead actor)

ऋतिक रोशन प्रीति जिंटा के साथ श्वेता कपूर की एक फिल्म तारा रम पम पम है से बॉलीवुड में पदार्पण करने वाले थे परंतु किसी कारण से वह फिल्म रद्द हो गई और उन्होंने अपने पिता की रोमांटिक ड्रामा फिल्म कहो ना प्यार है से बॉलीवुड में वर्ष 2000 में पदार्पण किया। ऋतिक रोशन ने फिजिकल फिटनेस के लिए सलमान खान के साथ ट्रेनिंग की और साथ ही साथ उन्होंने डांसिंग, सिंगिंग, एक्टिंग और घुड़सवारी भी सीखी । यह फिल्म इतनी ब्लॉकबस्टर हिट रही है कि इसने  800 मिलियन रुपए से ज्यादा की कमाई की। इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने करिश्मा कपूर के साथ फिज़ा फिल्म में काम किया परंतु यह फिल्म केवल एवरेज स्तर पर हिट रही।

Also Read  मोहम्मद जीशान अय्यूब की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Mohammad Zeeshan Ayyub)

वर्ष 2001 में उन्होंने सुभाष घई की फिल्म यादें और करण जौहर की फिल्म कभी खुशी कभी गम में काम किया ये  दोनों ही फिल्में सुपरहिट साबित हुई। इन फिल्मों के पश्चात दो सालों तक उनकी फिल्में फ्लॉप रही परंतु जब वर्ष 2003 में उनकी फिल्म कोई मिल गया आई तो दोबारा से उन्होंने अपने स्टारडम को प्राप्त कर लिया। इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने इसके अगले 2 भाग भी बनाए जिनका नाम था कृष और कृष 3। इन फिल्मों की सफलता के पश्चात वह एक के बाद एक हिट फिल्में देते रहे।

ऋतिक रोशन के कुछ अवार्ड और सम्मान (Some awards and honors of Hrithik Roshan)

वर्ष 2001 बेस्ट मेल डेब्यु फिल्म फेयर अवार्ड  कहो ना प्यार है फिल्म के लिए

वर्ष 2004 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता क्रिटिक्स फिल्म फेयर अवॉर्ड्स कोई मिल गया फिल्म के लिए 

वर्ष 2007 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  फिल्म फेयर अवार्ड धूम 2 के लिए

वर्ष 2009 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म फेयर अवार्ड जोधा अकबर फिल्म के लिए

वर्ष 2007 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता स्क्रीन अवॉर्ड्स कृष फिल्म के लिए 

वर्ष 2012 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  स्टारडस्ट अवॉर्ड्स जिंदगी ना मिलेगी दोबारा फिल्म के लिए

वर्ष 2013 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता स्टारडस्ट अवॉर्ड्स अग्निपथ फिल्म के लिए

वर्ष 2001 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता  बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड फिजा फिल्म के लिए

वर्ष 2003 उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अवध सम्मान पुरस्कार 

ऋतिक रोशन की फिल्मों की सूची (Hrithik Roshan movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष 
आशा 1980 आप के दीवाने 1980
 आसपास 1981 आसरा प्यार दा 1983
 भगवान दादा 1986कहो ना प्यार है 2000
 फिजा 2000 मिशन कश्मीर 2000
 यादें 2001 कभी खुशी कभी गम 2001
आप मुझे अच्छे लगने लगे 2002 ना तुम जानो ना हम 2002
 मुझसे दोस्ती करोगे 2002 मैं प्रेम की दीवानी हूं 2003
 कोई मिल गया 2003 लक्ष्य 2004
 कृष 2006 धूम 2 2006
 आई सी यू 2006 ओम शांति ओम 2006
 जोधा अकबर 2008 क्रेजी 4 2008
 लक बाय चांस 2009काइट्स  2010
 गुजारिश 2010 जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011
  डॉन 2  2011 अग्निपथ 2012
 मैं कृष्णा हूं 2013 कृष 3 2013
बैंग बैंग 2014 मोहनजोदारो 2016
 काबिल 2017 हृदयंतर 2017
 सुपर 30  2019 वॉर  2019
About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!