मोहम्मद जीशान अय्यूब की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Mohammad Zeeshan Ayyub)

  • August 3, 2017
  • 1 min read
मोहम्मद जीशान अय्यूब की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Mohammad Zeeshan Ayyub)
Contents hide

मोहम्मद जीशान अय्यूब का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Mohammad Zeeshan Ayyub)

मोहम्मद जीशान अय्यूब हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के नए उभरते अभिनेताओं में से एक हैं। वर्ष 2011 में मोहम्मद जीशान अय्यूब ने नो वन किल्ड जेसिका से एक नकारात्मक भूमिका के तौर पर  बॉलीवुड में प्रवेश किया था। तब से लेकर अब तक वह लगभग 25 फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ भी काम कर चुके हैं। बॉलीवुड के अलावा मोहम्मद जीशान अय्यूब वेब सीरीज में भी सफलतापूर्वक  अभिनय कर रहे हैं। वर्ष  2019 से 2022 तक उनकी 4 वेब सीरीज आ चुकी है।

मोहम्मद जीशान अय्यूब का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि(Mohammad Zeeshan Ayyub’s birthday and his family background)

मोहम्मद जीशान अय्यूब का जन्म वर्ष 1984 में भारत की राजधानी दिल्ली के ओखला क्षेत्र में हुआ। मोहम्मद जीशान अय्यूब की माता पिता का नाम उपलब्ध नहीं है परंतु इतनी जानकारी उपलब्ध है कि इनके  माता-पिता दोनों ही एक थिएटर आर्टिस्ट हुआ करते थे। मोहम्मद जीशान अय्यूब के कामयाबी हासिल करने से पहले ही इनके पिता का देहांत हो गया।

Also Read  मनोज बाजपाई का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Manoj Bajpayee)

 मोहम्मद जीशान अय्यूब की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Mohammad Zeeshan Ayyub)

मोहम्मद जीशान अय्यूब की स्कूली शिक्षा दिल्ली के  केंद्रीय विद्यालय से हुई। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली में दाखिला ले लिया। जहां से इन्होंने बीएससी की डिग्री प्राप्त की। इसके तत्पश्चात उन्होंने गणित में स्नातकोत्तर की उपाधि भी प्राप्त की। कॉलेज के दिनों में ही इनके एक सीनियर ने इन्हें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने का परामर्श दिया। अभिनय के क्षेत्र में रुचि होने के कारण इन्होंने उस परामर्श को मानते हुए नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया। जहां इन्होने अभिनय के क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त की।

 मोहम्मद जीशान अयूब की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Mohammad Zeeshan Ayub)

वास्तविक नाममोहम्मद जीशान अय्यूब
मोहम्मद जीशान अय्यूब का जन्मदिन वर्ष 1984
मोहम्मद जीशान अय्यूब की आयु 38 वर्ष
 मोहम्मद जीशान अय्यूब का जन्म स्थान ओखला – दिल्ली, भारत
 मोहम्मद जीशान अय्यूब का मूल निवास स्थान दिल्ली भारत
 मोहम्मद जीशान अय्यूब  के घर का पता अंधेरी मुंबई
 मोहम्मद जीशान अय्यूब की राष्ट्रीयता भारतीय
 मोहम्मद जीशान अय्यूब का धर्म इस्लाम
 मोहम्मद जीशान अय्यूब की शैक्षणिक योग्यता बीएससी  स्नातक और गणित में स्नातकोत्तर     अभिनय में स्नातक
 मोहम्मद जीशान अय्यूब की स्कूल का नाम केंद्रीय विद्यालय दिल्ली भारत
 मोहम्मद जीशान अय्यूब के कॉलेज का नाम किरोड़ीमल कॉलेज दिल्ली भारत    नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा दिल्ली भारत
मोहम्मद जीशान अय्यूब का व्यवसाय अभिनय
मोहम्मद जीशान अय्यूब की  प्रति फिल्म आय 25 लाखों रुपए 
मोहम्मद जीशान अय्यूब की कुल संपत्ति40 करोड़ रूपए 
 मोहम्मद जीशान अय्यूब की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
मोहम्मद जीशान अय्यूब की वैवाहिक तिथि वर्ष 2007

मोहम्मद जीशान अय्यूब की शारीरिक संरचना  (Body Structure of Mohammad Zeeshan Ayyub)

मोहम्मद जीशान अय्यूब की लंबाई 5 फुट 10 इंच
मोहम्मद जीशान अय्यूब का वजन 72 किलोग्राम
मोहम्मद जीशान अय्यूब का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 12 इंच
मोहम्मद जीशान अय्यूब की आंखों का रंग गहरा  भूरा
 मोहम्मद जीशान अय्यूब के बालों का रंग काला

 मोहम्मद जीशान अय्यूब का परिवार (Mohd Zeeshan Ayyub’s family)

Also Read  कादर खान का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kader Khan)
मोहम्मद जीशान अय्यूब के पिता का नाम ज्ञात नहीं ( थिएटर कलाकार और प्रोफेसर)
मोहम्मद जीशान अय्यूब की माता का नामज्ञात नहीं ( थिएटर अभिनेत्री)
मोहम्मद जीशान अय्यूब की पत्नी का नाम रसिका आगाशे ( टेलीविजन अभिनेत्री)
 मोहम्मद जीशान की बेटी का नाम राही ( जन्म  वर्ष 2015)

 मोहम्मद जीशान अय्यूब की बॉलीवुड में आने से पहले का समय (Mohd Zeeshan Ayyub’s time before coming to Bollywood)

 नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से  अभिनय के क्षेत्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने दुबई के एक एक्टिंग स्कूल में बतौर डायरेक्टर काम किया। 3 महीने वहां पर काम करने के पश्चात यह दिसंबर वर्ष 2007 में भारत वापस लौट आए।  दिसंबर 2009 में वह न्यूयॉर्क चले गए। जहां उन्होंने ली स्ट्रेसबर्ग थियेटर एंड फिल्म इंस्टीट्यूट न्यू यॉर्क में अध्यापन का कार्य किया। उसी दौरान उनके एक मित्र ने उनको नो वन किल्ड जेसिका फिल्म में अभिनय करने का प्रस्ताव भेजा तो मोहम्मद जीशान अय्यूब ने तुरंत यह प्रस्ताव स्वीकार कर लिया।

Also Read  आशुतोष राणा का जीवन परिचय, पारिवारिक और बॉलीवुड सफर(Biography of Ashutosh Rana)

मोहम्मद जीशान अय्यूब का बॉलीवुड में पदार्पण (Mohammad Zeeshan Ayyub’s Bollywood Debut)

 मोहम्मद जीशान अय्यूब ने वर्ष 2011 में आई फिल्म नो वन  किल्ड जेसिका से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में इन्होंने विद्या बालन और रानी मुखर्जी के साथ काम किया। यह एक बायोग्राफिकल थ्रिलर फिल्म थी। इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब ने मनु शर्मा  के किरदार को निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1 बिलियन  रुपए की कमाई की। इस फिल्म में मोहम्मद जीशान अय्यूब के किरदार को खूब सराहा गया। इसी वर्ष 2011 में इन्होंने अली अब्बास जफर द्वारा निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन में भी काम किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता और अभिनेत्री कैटरीना कैफ,  इमरान खान और अली जफर थे। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 760  मिलियन  रुपए की कमाई की। इसी वर्ष पर होने आनंद एल राय की फिल्म तनु वेड्स मनु में भी प्रशंसनीय काम किया। इस फिल्म में इनके  सह अभिनेता – अभिनेत्री, आर माधवन और कंगना राणावत थे। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। एक तरह से मोहम्मद जीशान अय्यूब ने लगातार 3 सुपरहिट फिल्मों में काम करके हैट्रिक लगाई थी।

 वर्ष 2012 में इन्होंने कुणाल देशमुख की  एक्शन थ्रिलर ड्रामा फिल्म  जन्नत 2 में इमरान हाशमी,  ईशा गुप्ता और रणदीप हुड्डा के साथ काम किया। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 680 मिलियन और रुपए की कमाई की। यह फिल्म वर्ष 2008 में आई जन्नत फिल्म का सीक्वल थी। वर्ष 2013 में उन्होंने आनंद एल राय की  रोमांटिक ड्रामा फिल्म  रांझणा में भी अभिनेता धनुष,  अभय देओल और सोनम कपूर के साथ काम किया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुल मिलाकर 1.13 बिलियन रुपए की कमाई की।

वर्ष 2017  और 2018  में इन्होंने सलमान खान और शाहरुख खान के बड़े बजट वाली फिल्मों रईस और ट्यूबलाइट में भी काम किया परंतु यह फिल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। रईस फिल्म की कुल कमाई 3 बिलियन रुपए और ट्यूबलाइट फिल्म की कमाई 2.11  बिलियन रुपए रही।  वर्ष 2019 में आई रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर आधारित फिल्म मणिकर्णिका :  द क्वीन ऑफ झांसी में भी मोहम्मद जीशान अय्यूब ने कंगना राणावत और सोनू सूद के साथ काम किया परंतु इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर 1 दशमलव 32 बिलियन रुपए की ठीक-ठाक कमाई की।

 मोहम्मद जीशान अय्यूब की वेब सीरीज (Mohd Zeeshan Ayyub’s web series)

बॉलीवुड में काम करने के साथ-साथ उन्होंने ज़ी 5, सोनी लाइ,व अमेज़न प्राइम वीडियो  के लिए भी वेब सीरीज में काम किया। वर्ष 2019 में 377  अब नॉरमल,  रंगबाज,  वर्ष 2020 सिंपल मर्डर,  वर्ष 2021 तांडव और वर्ष 2022 में ब्लडी ब्रदरज़ वेब सीरीज में काम किया।

मोहम्मद जीशान अय्यूब की कुल संपत्ति

40 करोड़ रूपए 

 मोहम्मद जीशान अय्यूब का पसंदीदा अभिनेता

 शाहरुख खान

 मोहम्मद जीशान अय्यूब का पसंदीदा शायर

 गुलजार

 मोहम्मद जीशान  अय्यूब  के शौक

पढ़ना, संगीत सुनना और घूमना 

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!