आसिफ शेख की जीवनी | पारीवारिक पृष्ठभूमि | फिल्मों में पदार्पण(Aasif Sheikh Biography)

  • August 4, 2017
  • 1 min read
आसिफ शेख की जीवनी | पारीवारिक पृष्ठभूमि | फिल्मों में पदार्पण(Aasif Sheikh Biography)
Contents hide

आसिफ शेख का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Aasif Sheikh)

आसिफ शेख बॉलीवुड इंडस्ट्री के 80स और 90स के दशक के कलाकारों में से एक हैं | यह बॉलीवुड के कईं बड़े अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के साथ सहायक अभिनेता की भूमिका निभा चुके हैं | इन्होंने वर्ष 1984 में टेलिविज़न धारावाहिक हम लोग से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया| येस बॉस और भाबी जी घर पर हैं में निभाए गए किरदार के लिए यह सबसे अधिक लोकप्रिय हुए |

आसिफ शेख का जन्मदिन, उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Aasif Sheikh’s birthday, his family background)

आसिफ शेख का जन्म 11 नवंबर 1964 को नई दिल्ली के एक मुस्लिम परिवार में हुआ | आसिफ शेख को बचपन से ही एक सूपर हीरो बनने का शोक हुआ करता था | वह सुपरहीरो की पोशाक पहनकर अपने क्षेत्र में घूमा करते थे | पारीवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर यह उत्तर प्रदेश वाराणसी से संबंध रखते हैं| इनके माता-पिता के विषय में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है |

Also Read  कृति सेनन का जीवन परिचय, पारीवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफलता(Biography of Kriti Sanon)

आसिफ शेख की शैक्षणिक योग्यता (Aasif Sheikh’s Educational Qualification)

आसिफ शेख की प्रारम्भिक शिक्षा दिल्ली के ही सेंट एंथनी स्कूल से हुई | स्कूल में गर्मियों की छुट्टियाँ पड़ने पर वह वाराणसी उत्तर प्रदेश में ही अपना समय बिताते थे | स्कूली शिक्षा पूरी होने के पश्चात इन्होंने खालसा कॉलेज दिल्ली में दाखिल ले लिया | जहां से इन्होंने बैचलर्स ऑफ आर्ट्स में शिक्षा ग्रहण करनी प्रारंभ की परंतु बाद में उसे होटल मैनेजमेंट में अपना विषय परिवर्तित कर लिया| अभिनय का शोक तो उनको था ही इस इसलिए कॉलेज के दिनों से ही वो थेयटर ग्रुप के साथ जुड़ गए|

आसिफ शेख की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Aasif Sheikh)

वास्तविक नामआसिफ शेख
लोकप्रिय किरदारविभूति नारायण मिश्र (भाबी जी घर पर हैं)
आसिफ शेख का जन्मदिन11 नवंबर 1964
आसिफ शेख की आयु57 वर्ष
आसिफ शेख का जन्मस्थान दिल्ली भारत
आसिफ शेख का मूल निवास स्थानवाराणसी , उत्तर प्रदेश भारत
आसिफ शेख की राष्ट्रीयताभारतीय
आसिफ शेख का धर्मइस्लाम
आसिफ शेख की शैक्षिणक योग्यताहोटल मैनेजमेंट स्नातक
आसिफ शेख के स्कूल का नामसैन्ट एंथनी स्कूल दिल्ली भारत
आसिफ शेख के कॉलेज का नामखालसा कॉलेज दिल्ली भारत
आसिफ शेख का व्यवसायअभिनेता
आसिफ शेख की प्रति माह आय6.5 लाख रुपए
आसिफ शेख की प्रति एपिसोड आय70 हज़ार
आसिफ शेख की कुल संपत्तिलगभग 4 करोड़ रुपए
आसिफ शेख की वैवाहिक स्थितिविवाहित
आसिफ शेख की वैवाहिक तिथिवर्ष 1992

आसिफ शेख की शारीरिक संरचना (Aasif Sheikh body structure)

आसिफ शेख की लंबाई5 फुट 9 इंच
आसिफ शेख का वज़न65 किलोग्राम
आसिफ शेख का शारीरिक मापछाती 40 इंच, कमर 30 इंच , बाइसेप्स 13 इंच
आसिफ शेख की आँखों का रंगकाला
आसिफ शेख के बालों का रंगकाला

आसिफ शेख का परिवार (AAasif Sheikh family)

आसिफ शेख के पिता का नामज्ञात नहीं ( देहांत 2017)
आसिफ शेख की माता का नामज्ञात नहीं
आसिफ शेख की बहनों के नामनाम ज्ञात नहीं (2 बहनें)
आसिफ शेख की पत्नी का नामज़ेबा शेख
आसिफ शेख के बेटे का नामआलीजाह शेख
आसिफ शेख की बेटी का नाममरीयम शेख

आसिफ शेख का थेयटर में पदार्पण (Aasif Sheikh’s debut in theater)

आसिफ शेख इंडियन पीपल्स थेयटर्स असोसिएशन मुंबई के साथ एक लंबे अरसे से जुड़े हुए हैं | इस संस्था के साथ जुड़ कर इन्होंने काबूलिवाला, आखरी शमा , शिमला कॉफी हाउस, हम दीवाने हम परवाने, एक बार फिर, all इस वेल विद शतरमुर्ग एक बार फिर , ओए की गल है और प्यार में कभी कभी |

Also Read  संजय मिश्रा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Sanjay Mishra) 

इनके नाटकों में सबसे लोकप्रिय नाटक यू टर्न है, जिसमें इन्होंने पूनम ढीलों के साथ काम किया था |

आसिफ शेख का बॉलीवुड में पदार्पण (Aasif Sheikh’s Bollywood debut)

 आसिफ शेख ने वर्ष 1988 में रामा ओ रामा फिल्म से बॉलीवुड में पदार्पण किया | इस फिल्म में इन्होंने विकी नामक किरदार निभाया | वर्ष 1990 में अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म अग्निकाल में भी बतौर मुख्य अभिनेता काम किया | यह एक राजनीतिक ड्रामा फिल्म थी | वर्ष 1991 में आई फिल्म यारा दिलदारा में भी इन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता काम किया | इस फिल्म का एक गीत बहुत लोकप्रिय हुआ| जो आज भी अक्सर युवा प्रेमी युगल गाया करते हैं और वो गीत था – बिन तेरे सनम, मार मिटेंगे हैं हम और इस गीत को सजाया गया था उदित नारायण और अनुराधा पोड़वाल की सुरीली आवाज़ से| दूसरा गीत था तुम ही हो हमारी मंजिल माइ लव | इस फिल्म संगीत दिया था जातीं ललित ने| इस फिल्म में इनके सह अभिनेता थे – रुचिका पांडे , अमजद खान , कादर खान, शक्ति कपूर आदि |

Also Read  साजिद खान का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। टेलीविजन में पदार्पण(Biography of Sajid Khan)

आसिफ शेख कईं वर्षों तक फिल्मों में स्ट्रगल करते रहे उसके बाद वर्ष 1995 में आई फिल्म ने वह फिर से अपने दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे | यह फिल्म ब्लॉकबास्टर सुपर हिट रही और इस फिल्म में इन्होंने सूरज सिंह नामक नकारात्मक भूमिका निभाई | इस फिल्म में बार बार बोला गया इनका डाइलॉग “ ह्वट अ जोक” बहुत लोकप्रिय हुआ |

आसिफ शेख का टेलिविज़न धारावाहिकों में पदार्पण (Aasif Sheikh’s debut in television serials)

आसिफ शेख ने वर्ष 1984-1985 में दूरदर्शन चैनल पर आने वाले धारावाहिक हम लोग से अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण किया | जिसमें इन्होंने प्रिंस अजय सिंह का किरदार निभाया | वर्ष 1996-1998 में दूरदर्शन के ही युग धारावाहिक में हसरत नोरानी का किरदार निभाया | वर्ष 1999-2000 में वह सब टीवी पर आने वाले धारावाहिक येस बॉस में बतौर मुख्य अभिनेता विनोद वर्मा के किरदार में नजर आए | इस धारावाहिक से उन्हें काफी लोकप्रियता हासिल हुई | वर्ष 2015 तक वह कईं धारावाहिकों में अपने अभिनय से दर्शकों को भावविभोर करते रहे परंतु उनको वह सफलता नहीं मिल पा रही थी जो वर्ष 2015 में एण्ड टीवी पर आने वाले धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं से प्राप्त हुई | इस धारावाहिक से आसिफ शेख को वो लोकप्रियता मिली जो फिल्मों में काम करने से भी प्राप्त नहीं हुई थी| इस धारावाहिक में आसिफ शेख ने विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाया | वर्ष 2015 से अब तक आसिफ शेख इस धारावाहिक में अपने अभिनय से दर्शकों को हंसा हंसा कर लॉट पोट कर कर रहे हैं |

आसिफ शेख के अवार्ड्स और सम्मान (Aasif Sheikh’s Awards and Honors)

वर्ष 2016 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कॉमेडी इंडियन टेलिविज़न अकादेमी अवार्ड्स धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं

वर्ष 2017 सर्वश्रेष्ठ लोकप्रिय अभिनेता इंडियन टेलिविज़न अकादेमी अवार्ड्स धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं

वर्ष 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेता कॉमेडी इंडियन टेलिविज़न अकादेमी अवार्ड्स धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं

वर्ष 2021 सरश्रेष्ठ अभिनेता पुरुष गोल्ड अकादेमी अवार्ड्स धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं

आसिफ शेख की कुल संपत्ती

लगभग 4 करोड़ रुपए

आसिफ शेख की आयु

57 वर्ष

आसिफ शेख का राजनीतिक झुकाव

काँग्रेस

आसिफ शेख के पसंदीदा अभिनेता

अमिताभ बच्चन , नसीरुद्दीन शाह , रणवीर सिंह

आसिफ शेख की पसंदीदा अभिनेत्री

दीपिका पादुकोण

आसिफ शेख के पसंदीदा गायक

मोहम्मद रफ़ी और किशोर कुमार

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!