सौम्या टंडन का जीवन परिचय। पारीवारिक पृष्ठभूमि | टेलिविज़न में पदार्पण(Biography of Saumya Tandon) 

  • August 4, 2017
  • 1 min read
सौम्या टंडन का जीवन परिचय। पारीवारिक पृष्ठभूमि | टेलिविज़न में पदार्पण(Biography of Saumya Tandon) 

सौम्या टंडन का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Saumya Tandon)

सौम्या टंडन एक बहुगुणी प्रतिभा की अभिनेत्री हैं | वह अभिनय करने के साथ साथ टीवी प्रेसेंटर और एक कवियत्री भी हैं| सौम्या टंडन ने शाहिद कपूर और करीना कपूर खान की सुपरहिट फिल्म जब वे मेट में भी अभिनय किया है परंतु साधारतः वह एण्ड टीवी पर आने वाले धारावाहिक भाबी जी घर पर हैं के लिए अधिक प्रसिद्ध हैं | इनके पति सौरभ देवेन्द्र सिंह 1018mb एक वेब सीरीज़ प्लेटफॉर्म के CEO हैं| सौम्या टंडन और इनके पति का 10 वर्षों तक रीलैशन चला उसके पश्चात वर्ष 2016 में इस खूबसूरत जोड़ी ने विवाह किया|

Also Read  जया बच्चन की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Jaya Bachchan)

सौम्या टंडन का जन्मदिन और उनकी परीवारिक पृष्ठभूमि (Saumya Tandon’s birthday and her family background)

सौम्या टंडन का जन्म 3 नवंबर 1984 को भोपाल मध्य प्रदेश में हुआ | इनके जन्म के बाद इनका पूरा परिवार मध्य प्रदेश के ही ज़िला उज्जैन में स्थानांतरित हो गए | इनके पिता डॉ। बी जी टंडन एक मशहूर लेखक और प्रोफेसर हुआ करते थे | वह विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन के हेड ऑफ डिपार्ट्मन्ट भी रह चुके हैं | वह अंग्रेज़ी साहित्य में 17 किताबें भी प्रकाशित कर चुके हैं | इनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है | इनकी एक बहन भी हैं परंतु उनका भी नाम ज्ञात नहीं है |

सौम्या टंडन की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Saumya Tandon)

इनकी स्कूली शिक्षा सैन्ट मैरी कॉनवेंट स्कूल उज्जैन मध्य प्रदेश से ही हुई | उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए वह दिल्ली चली गई और वहाँ जाकर उन्होंने फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट में दाखिल ले लिया जहां से उन्होंने मास्टर ऑफ बूज़ीनेस्स ऐड्मिनिस्ट्रैशन में दाखिल ले लिया | अपनी उम्र के काफी शुरू में उन्होंने मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था और रैम्प शोज किया करती थी |

सौम्या टंडन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Saumya Tandon)

वास्तविक नामसौम्या टंडन
सौम्या टंडन का लोकप्रिय किरदारअनीता विभूति नारायण मिश्रा (अनु और गोरी मैम)
सौम्या टंडन का जन्मदिन3 नवंबर 1984
सौम्या टंडन की आयु37 वर्ष
सौम्या टंडन का जन्मस्थानभोपाल मध्य प्रदेश भारत
सौम्या टंडन का मूल निवास स्थानउज्जैन मध्य प्रदेश भारत
सौम्या टंडन की राष्ट्रीयताभारतीय
सौम्या टंडन का धर्महिन्दू
सौम्या टंडन की शैक्षणिक योग्यताएमबीए (मास्टर ऑफ बिजनस ऐड्मिनिस्ट्रैशन
सौम्या टंडन के स्कूल का नामसैन्ट मैरी कॉनवेंट स्कूल , उज्जैन मध्य प्रदेश
सौम्या टंडन के कॉलेज का नामफोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट नई दिल्ली
सौम्या टंडन का व्यवसायअभिनय, टीवी प्रेसेंटर और कवियात्री
सौम्या टंडन की प्रति एपिसोड आय55 हज़ार रुपए
सौम्या टंडन की कुल संपत्ति40 करोड़ रुपए
सौम्या टंडन की वैवाहिक स्थितिविवाहित
सौम्या टंडन की वैवाहिक तिथिदिसंबर 2016

सौम्या टंडन की शारीरिक संरचना (Body structure of Saumya Tandon)

सौम्या टंडन की लंबाई5 फुट 6 इंच
सौम्या टंडन का वज़न55 किलोग्राम
सौम्या टंडन का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच, कमर 26 इंच, लोअर 34 इंच
सौम्या टंडन की आँखों का रंगग्रे (स्लेटी)
सौम्या टंडन के बालों का रंगभूरा

सौम्या टंडन का परिवार (Saumya Tandon family)

सौम्या टंडन के पिता का नामबी जी टंडन ( प्रोफ़ेसर , लेखक – देहांत)
सौम्या टंडन की माता का नामज्ञात नहीं
सौम्या टंडन की बहन का नामज्ञात नहीं
सौम्या टंडन के पति का नामसौरभ देवेन्द्र सिंह ( बैंकर और एंटरपर्णयोर )
सौम्या टंडन के बेटे का नाममीरान

सौम्या टंडन का निजी जीवन (Personal life of Saumya Tandon)

सौम्या टंडन अपने निजी जीवन को लेकर बहुत संकोची स्वभाव की हैं | वह बहुत काम ही अपने जीवन से जुड़े किसी हिस्से को मीडिया में सांझा करती हैं | वह 10 वर्षों के लंबे समय तक अपने पति के साथ विवाह से पहले रीलैशन में रही परंतु इसका पता उनकी शादी के बाद चला |   

Also Read  जेनेलिया डिसूजा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि, और फिल्‍मी सफर (Biography of Genelia D'Souza)

सौम्या टंडन का अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण (Saumya Tandon’s acting debut)

आम तौर पर तो सौम्या टंडन ने काफी समय पहले से मॉडलिंग और अभिनय के क्षेत्र में पदार्पण वर्ष 2006 में कर लिया था |  वर्ष 2006 में ही वह फेमिना कवर गर्ल फर्स्ट रान्नर अप रही | इसके पश्चात उन्होंने अन्तराष्ट्रिय प्रोजेक्ट अफ़गान सीरियल खुशी में सौम्या टंडन नज़र आई | इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2007 में इम्तियाज़ अली की रोमेन्टीक ड्रामा फिल्म जब वे मेट से बॉलीवुड में पदार्पण किया | इस फिल्म में उन्होंने करीना कपूर खान की बहन का किरदार निभाया था | यह फिल्म में सुपर हिट रही और इस फिल्म में सौम्या टंडन के अभिनय को भी खूब सराहा गया | इस फिल्म में उनके सह कलाकार शाहिद कपूर भी थे |

Also Read  फराह खान का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Farah Khan)

इसके पश्चात सौम्या टंडन ने ज़ी टीवी पर आने वाले डांस रीऐलिटी शो को भी होस्ट किया | वर्ष 2011 में उन्होंने शाहरुख खान के साथ ज़ोर का झटका – टोटल वाइपॉउत में को-होस्ट का काम किया | वर्ष 2015 में उन्होंने एण्ड टीवी पर आने वाले रोमेन्टिक कॉमेडी ड्रामा धारावाहिक भाबी जी घर में है में बतौर मुख्य अभिनेत्री अनीता विभूति नारायण मिश्रा (अनु और गोरी मैम) का किरदार निभाया | जो दर्शक अब तक उनको नहीं जानते थे इस धारावाहिक की बदौलत वह घर घर में पँहुच गई और करोड़ों दिलों की धड़कन बन गई | वर्ष 2011 में सौम्या टंडन ने एक पंजाबी फिल्म वेलकम तो पंजाब में भी प्रीत का किरदार निभाया |

सौम्या टंडन की पसंदीदा चीजें (Favorite things of Saumya Tandon)

सौम्या टंडन का पसंदीदा भोजन बनोफी पाई है|

सौम्या टंडन का पसंदीदा क्रूज़ थाई है|

सौम्या टंडन का पसंदीदा अभिनेता अक्षय कुमार है|

सौम्या टंडन की सबसे पसंदीदा आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस है|

सौम्या टंडन की सबसे पसंदीदा ईपीएल (EPL) टीम टोटेनहम हॉटस्पर्स है |

सौम्या टंडन की सबसे पसंदीदा की सबसे पसंदीदा डिजाइनर मोनिका और करिश्मा

सौम्या टंडन ने अपनी एक किताब भी प्रकाशित की है जिसका नाम है मेंरी भावमनाएं  

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!