साजिद खान का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। टेलीविजन में पदार्पण(Biography of Sajid Khan)

  • August 4, 2017
  • 1 min read
साजिद खान का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। टेलीविजन में पदार्पण(Biography of Sajid Khan)

साजिद खान का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Sajid Khan)

साजिद खान का जन्म 20 नवंबर 1971 को बॉम्बे महाराष्ट्र में  हुआ। इनके पिता  कामरान खान बॉलीवुड  के  स्टंटमैन  और फिल्म निर्माता हुआ करते थे। इनकी माता मेनका ईरानी  हनी ईरानी और डेजी ईरानी की बहन लगती है।इनके पिता कामरान खान एक मुस्लिम परिवार से जबकि इनकी माता मेनका ईरानी जोरोस्ट्रियन परिवार से संबंध रखती है। इनकी एक बहन भी हैं, जो बॉलीवुड और टीवी रीऐलिटी शोज़ में पूर्ण रूप से सक्रिय रहती हैं।  साजिद खान,  मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर और जोया अख्तर के कजन भी है।साजिद खान के पिता एक कामयाब स्टंटमैन और फिल्म निर्माता थे परंतु उस समय जावेद अख्तर और उनकी  सिस्टर इन लॉ हनी ईरानी बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे,  जब कामरान खान ने ही उनको एक अपार्टमेंट मुफ्त में रहने के लिए दिया। लेकिन धीरे-धीरे वह खुद भी आर्थिक तंगी से जूझने लगे  और उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी। यहां तक की इसी समय उनकी वैवाहिक जिंदगी भी खत्म हो गई। धीरे-धीरे उनके पास सारे पैसे खत्म हो गए और वह अपने बच्चों को लेकर किसी किसी के घर रह कर गुजारा करने  लगे। साजिद खान और उनकी बहन फराह खान ने यह कठिन समय बहुत करीब  से देखा।

Also Read  वरुण शर्मा की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि । फिल्मों में पदार्पण(Biography of Varun Sharma)

साजिद खान का जन्म और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Birth and family background of Sajid Khan)

साजिद खान का जन्म 20 नवंबर 1971 को बॉम्बे महाराष्ट्र में  हुआ। इनके पिता  कामरान खान बॉलीवुड  के  स्टंटमैन  और फिल्म निर्माता हुआ करते थे। इनकी माता मेनका ईरानी  हनी ईरानी और डेजी ईरानी की बहन लगती है।इनके पिता कामरान खान एक मुस्लिम परिवार से जबकि इनकी माता मेनका ईरानी जोरोस्ट्रियन परिवार से संबंध रखती है। इनकी एक बहन भी हैं, जो बॉलीवुड और टीवी रीऐलिटी शोज़ में पूर्ण रूप से सक्रिय रहती हैं।  साजिद खान,  मशहूर अभिनेता फरहान अख्तर और जोया अख्तर के कजन भी है।साजिद खान के पिता एक कामयाब स्टंटमैन और फिल्म निर्माता थे परंतु उस समय जावेद अख्तर और उनकी  सिस्टर इन लॉ हनी ईरानी बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रहे थे,  जब कामरान खान ने ही उनको एक अपार्टमेंट मुफ्त में रहने के लिए दिया। लेकिन धीरे-धीरे वह खुद भी आर्थिक तंगी से जूझने लगे  और उनकी सारी फिल्में फ्लॉप होने लगी। यहां तक की इसी समय उनकी वैवाहिक जिंदगी भी खत्म हो गई। धीरे-धीरे उनके पास सारे पैसे खत्म हो गए और वह अपने बच्चों को लेकर किसी किसी के घर रह कर गुजारा करने  लगे। साजिद खान और उनकी बहन फराह खान ने यह कठिन समय बहुत करीब  से देखा।

साजिद खान की शैक्षणिक योग्यता (Sajid Khan Educational Qualification)

साजिद खान ने अपनी स्कूली शिक्षा  मनेकजी कूपरस्कूल मुंबई से प्राप्त की। स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने मिठीबाई कॉलेज मुंबई में दाखिला ले लिया। जहां से उन्होंने स्नातक की पढ़ाई पूरी की| 16 वर्ष की आयु से ही वह पार्टियों और सामाजिक कार्यक्रमों में DJ बजाने का काम करने लगे थे |

Also Read  राकेश रोशन की जीवनी | पारीवारिक पृष्ठभूमि | फिल्मों में पदार्पण(Biography of Rakesh Roshan)

साजिद खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Sajid Khan)

वास्तविक नामसाजिद कामरान खान
साजिद खान की आयु50 वर्ष
साजिद खान का जन्म स्थानबॉम्बे महाराष्ट्र भारत
साजिद खान का मूल निवास स्थानबॉम्बे महाराष्ट्र भारत
साजिद खान की राष्ट्रीयताभारतीय
साजिद खान की शैक्षणिक योग्यतास्नातक
साजिद खान के स्कूल का नाममनेकजी कूपर स्कूल जुहू मुंबई
साजिद खान के कॉलेज का नाममिठीबाई कॉलेज मुंबई
साजिद खान का धर्मइस्लाम
साजिद खान का व्यवसायअभिनेता, फिल्म निर्देशक, टीवी प्रेसेंटर और कॉमेडियन
साजिद खान की कुल संपत्ति60 करोड़ रुपए के लगभग
साजिद खान की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

साजिद खान की शारीरिक संरचना (body structure of Sajid Khan)

साजिद खान की लंबाई5 फुट 10 इंच
साजिद खान का वज़न87 किलोग्राम
साजिद खान का शारीरिक मापछाती 42 इंच, कमर 36 इंच, बाइसेप्स 13 इंच
साजिद खान की आँखों का रंगकाला
साजिद खान के बालों का रंगकाला

साजिद खान का परिवार      (Sajid Khan family)

साजिद खान के पिता का नामकामरान खान (भूतपूर्व स्टंटमैन और फिल्म निर्माता)
साजिद खान की माता का नाम मेनका ईरानी
साजिद खान की बहन का नामफराह खान (डांस कोरियोग्राफर,  अभिनेत्री,  फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक)
साजिद खान के जीजा का नामशीरीष कुन्दर
साजिद खान की भाँजियों का नामअन्या और दीवा
साजिद खान के भांजे का नामज़ार

साजिद खान का टीवी धारावाहिक  में पदार्पण (Sajid Khan’s debut in TV serial)

साजिद खान ने वर्ष 1995 में मैं भी डिटेक्टिव टीवी धारावाहिक को होस्ट करने के काम से अपने करियर की शुरुआत की|  इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1996 में इक्के पे इक्का म्यूजिक काउंटडाउन शो को भी होस्ट किया। इस कार्यक्रम को लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में सबसे ज्यादा चलने वाले काउंटडाउन शो के तौर पर दर्ज किया गया साथ ही साथ साजिद खान की होस्टिंग के लिए भी। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 1997 से 2001 में कहने में क्या हर्ज है धारावाहिक में तीन किरदार निभाए। इस धारावाहिक के 200 एपिसोड बनाए गए थे।  1990 के दशक में के आखरी वर्षों में इन्होंने अपना एक कॉमेडी शो साजिद नंबर वन के नाम से चलाया और वर्ष 2005 में इनका अगला स्टैंड अप कॉमेडी शो सुपर सेल भी आया। साजिद खान ने इंडियास गोट टैलेंट सीजन 2 के टीवी रियलिटी शो को भी जज किया। इन्होंने नच बलिए सीजन 5 में टेरेंस लेविस और शिल्पा शेट्टी के साथ तथा नच बलिए सीजन 6  को भी जज किया।

Also Read  करण जौहर का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण | Biography of Karan Johar

साजिद खान का फिल्मों में पदार्पण (Sajid Khan’s debut in films)

साजिद खान ने वर्ष 1998 में आई  ऋषिकेश मुखर्जी द्वारा निर्देशित फिल्म झूठ बोले कौवा काटे में अभिनय से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने अनिल कपूर और जूही चावला के साथ सह अभिनेता के तौर पर काम किया। वर्ष 2004 में उन्होंने फरहा खान द्वारा निर्देशित मैं हूं ना फिल्म में भी एक छोटा सा किरदार निभाया।  वर्ष 2004 में मुझसे शादी करोगी और वर्ष 2014 में हैप्पी न्यू ईयर फिल्मों में भी उन्होंने अपने अभिनय का कमाल दिखाया।

 बॉलीवुड में उन्होंने बतौर निर्देशक फिल्म डरना जरूरी है से वर्ष 2006 में पदार्पण किया। यह एक मल्टीस्टारर  हॉरर फिल्म थी। अगले ही वर्ष वर्ष 2007 में उन्होंने अक्षय कुमार,  फरदीन खान,  रितेश देशमुख और विद्या बालन के साथ एक फिल्म हे बेबी बनाई। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसके पश्चात उन्होंने वर्ष 2010 में हाउसफुल फिल्म बतौर निर्देशक बनाई। यह भी एक मल्टीस्टारर फिल्म थी। इस फिल्म की सफलता के पश्चात इसके 4 भाग आ चुके हैं। इस फिल्म का अब तक का अंतिम भाग हाउसफुल 4 वर्ष 2019 में आया था। 

 साजिद खान से जुड़े विवाद (Controversy related to Sajid Khan)

 वर्ष 2018 में मे टू मूवमेंट के नाम से पूरे देश में एक मूवमेंट चला था,  जिसमें कुछ सह अभिनेत्रियों द्वारा शोषण करने में भी  साजिद खान का भी नाम लिया गया। इंडियन फिल्म टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा साजिद खान को इन आरोपों के पश्चात बतौर निर्देशक बैन कर दिया गया परंतु 10 दिसंबर 2019 को उनके ऊपर से इस बैन को हटा दिया गया। 

साजिद खान ने उनके ऊपर लगे सभी आरोपों को रद्द कर दिया। इसका खामियाजा यह भुगतना पड़ा कि उनको हाउसफुल फोर के निर्देशन से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह इस फिल्म के निर्देशन के लिए फरहाद सामजी को ले लिया गया। इस फिल्म में उन्होंने बतौर स्क्रीन्राइटर काम किया।

साजिद खान की कुल संपत्ति

60 करोड रुपए के लगभग

साजिद खान के शौक

फिल्में देखना और क्रैकिंग जोक्स मारना

साजिद खान की गर्लफ्रेंड का नाम

जैकलिन फर्नांडीस

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!