राकेश रोशन की जीवनी | पारीवारिक पृष्ठभूमि | फिल्मों में पदार्पण(Biography of Rakesh Roshan)

  • August 3, 2017
  • 1 min read
राकेश रोशन की जीवनी | पारीवारिक पृष्ठभूमि | फिल्मों में पदार्पण(Biography of Rakesh Roshan)
Contents hide

राकेश रोशन का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Rakesh Roshan)

राकेश रोशन बॉलीवुड में अभिनेता , फिल्म निर्माता , स्क्रीनराइटर और निर्देशक हैं | वह 1970 से अब तक लगभग 84 फिल्मों में काम कर चुके हैं | उन्होंने संजीव कुमार और राजेश खन्ना के मुख्य किरदार वाली बड़े बजट वाली फिल्मों में सहायक अभिनेता के तौर पर बहुत काम किया | राकेश रोशन का नाम इस बात के लिए भी जाना जाता है की उन्होंने क (K) वर्ण के नाम से शुरू होने वाली फिल्में ही बनाई | वर्ष 2000 में जब उन्होंने अपने बेटे ऋतिक रोशन की पहली फिल्म बनाई तो उसका नाम भी “कहो न प्यार है” रखा | राकेश रोशन को उनके योगदान के लिए अब तक कईं अवार्ड्स और सम्मनों ने नवाज़ा जा चुका है|

Also Read  इमरान खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Imran Khan)

राकेश रोशन का जन्मदिन और उनकी पारीवारिक पृष्ठभूमि (Rakesh Roshan’s birthday and his family background)

6 सितंबर 1949 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ | इनके पिता पंजाबी मूल के व्यक्ति थे परंतु उनका परिवार उत्तर प्रदेश बरेली आकार और इनकी माता जी बंगाली मूल की महिला थी परंतु वह और उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया था| इनके माता पिता काम की तलाश में बाद में मुंबई आकार बस गए और प्रारंभ में गैराज में आकार रहने लगे| इनके पिता का नाम रोशन लाल नागराथ था, जो एक संगीत निर्देशक थे | जब राकेश रोशन 16 वर्ष के थे तभी इनके पिता का देहांत हो गया था |इनकी माता का नाम इरा रोशन था और वह भी एक संगीत निर्देशक हुआ करती थी |

राकेश रोशन की शैक्षणिक योग्यता (Rakesh Roshan Educational Qualification)

राकेश रोशन की प्रारम्भिक स्कूली शिक्षा सैनिक स्कूल सतारा महाराष्ट्र से हुई | स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने नोरोजसी वाडिया कॉलेज पुणे में दाखिला ले लिया | राकेश रोशन शिक्षा कहाँ तक प्राप्त की है इसके विषय में कोई विशेष जानकारी उपलब्ध नहीं है |

राकेश रोशन की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Rakesh Roshan)

वास्तविक नामराकेश रोशन
राकेश रोशन का उपनामगुड्डू
राकेश रोशन का जन्मदिन6 सितंबर 1949
राकेश रोशन की आयु72 वर्ष
राकेश रोशन का जन्मस्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
राकेश रोशन का मूल निवास स्थानमुंबई महाराष्ट्र भारत
राकेश रोशन के घर का पता8, 9, 10 मंजिल एल पलाज़ो , 12वीं सड़क जेवीपीडी मुंबई
राकेश रोशन की राष्ट्रीयताभारतीय
राकेश रोशन की शैक्षणिक योग्यताज्ञात नहीं
राकेश रोशन के स्कूल नामसैनिक स्कूल सतारा मुंबई महाराष्ट्र भारत
राकेश रोशन के कॉलेज का नामनोरोजसी वाडिया कॉलेज पुणे महाराष्ट्र
राकेश रोशन का धर्महिन्दू
राकेश रोशन का व्यवसायअभिनेता , पटकथा लेखक,  फिल्म निर्माता और निर्देशक
राकेश रोशन की प्रति फिल्म आय65 करोड़ रुपए
राकेश रोशन की प्रतिमाह आय1.6 करोड़ रुपए
राकेश रोशन की कुल संपत्ति730 करोड़ रुपए
राकेश रोशन की वैवाहिक स्थितिविवाहित
राकेश रोशन की वैवाहिक तिथिवर्ष 1971

राकेश रोशन की शारीरिक संरचना (Rakesh Roshan body structure)

राकेश रोशन की लंबाई5 फुट 9 इंच
राकेश रोशन का वज़न85 किलोग्राम
राकेश रोशन का शारीरिक मापछाती 42 इंच , कमर 36 इंच , बाइसेप्स 12 इंच
राकेश रोशन की आखों का रंगहेजल ग्रीन
राकेश रोशन के बालों का रंगपूर्ण गंजापन

राकेश रोशन का परिवार (Rakesh Roshan’s family)

राकेश रोशन के पिता नामरोशन लाल नागराथ ( संगीत निर्देशक )
राकेश रोशन की माता का नामइरा रोशन ( संगीत निर्देशक )
राकेश रोशन के भी का नामराजेश रोशन ( संगीत निर्देशक )
राकेश रोशन की पत्नी का नामपिंकी रोशन
राकेश रोशन के बेटे का नामऋतिक रोशन (अभिनेता)
 राकेश रोशन की बेटी का नामसुनैना रोशन
राकेश रोशन के पोतों का नामरेहान रोशन और रिधान रोशन

राकेश रोशन का फिल्मों में  बतौर सहायक निर्देशक पदार्पण (Rakesh Roshan’s debut in films as an assistant director)

राकेश रोशन की कम उम्र में ही अकस्मात इनके पिता का देहांत हो गया था। इनके पिता की मृत्यु के पश्चात इन्होंने फिल्म निर्माता मोहन कुमार के साथ अंजना फिल्म से बतौर सहायक निर्देशक बॉलीवुड में पदार्पण किया यह वर्ष था 1970 का।  इस फिल्म के अभिनेता थे राजेंद्र कुमार और अभिनेत्री थी बबीता।  राजेंद्र कुमार ने राकेश रोशन को फिल्म इंडस्ट्री के और भी कई फिल्म निर्माताओं से परिचित करवाया। इसके बाद सुदेश कुमार ने राकेश रोशन को अपने फिल्म मन मंदिर में काम करने के लिए साइन कर लिया।  इस फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री संजीव कुमार और वहीदा रहमान थे।

Also Read  सरोज खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Saroj Khan)

राकेश रोशन का फिल्मों में बतौर अभिनेता पदार्पण (Rakesh Roshan’s debut as an actor in films)

 राकेश रोशन ने वर्ष 1970 में आई फिल्म घर घर की कहानी से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने एक सहायक अभिनेता का किरदार निभाया। राकेश रोशन को अपने  पूरे फिल्मी सफर के दौरान  बहुत कम फिल्में ऐसे मिली जिनमें उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता काम किया। राकेश रोशन को बतौर मुख्य अभिनेता जो फिल्में मिली उनमें कहानी की पटकथा का केंद्र बिंदु अभिनेत्री का किरदार होता था। जैसे कि वर्ष 1971 में आई फिल्म  पराया धन में हेमा मालिनी,  वर्ष 1972 आंख में चोली में भारती,  वर्ष 1980 खूबसूरत में रेखा,  वर्ष 1982 कामचोर में जयाप्रदा। बाकी जो फिल्में उन्होंने की उनमें अभिनेता और अभिनेत्री दोनों को ही समान स्तर का दिखाया गया है। 

Also Read  पीयूष मिश्रा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Piyush Mishra)

राकेश रोशन की स्वयं की प्रोडक्शन कंपनी (Rakesh Roshan’s own production company)

राकेश रोशन वर्ष 1980 में खुद की एक प्रोडक्शन कंपनी बनाई जिसका नाम रखा फिल्म क्राफ्ट। इनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म थी वर्ष 1980 में आई आप के दीवाने। यह फिल्म पूरी तरह फ्लॉप रही। राकेश रोशन प्रोडक्शन कंपनी फिल्मक्राफ्ट की अगली फिल्म वर्ष 1982 में आई कामचोर फिल्म थी। यह फिल्म सुपर हिट हुई परंतु इस फिल्म के सुपरहिट होने के पीछे इस फिल्म के संगीत और फिल्म में बतौर अभिनेत्री जयाप्रदा का होना था। वर्ष 1986 में आई फिल्म भगवान दादा से उन्होंने बतौर मुख्य अभिनेता फिल्मों में दोबारा आना चाहा परंतु यह फिल्म फ्लॉप हो गई। इस फिल्म में उनके बेटे रितिक रोशन ने एक बाल कलाकार का किरदार निभाया था।

वर्ष 1990 के बाद से राकेश रोशन ने जितनी भी फिल्मों में  बट और फिल्म निर्माता और निर्देशक काम किया उन सभी फिल्मों का नाम क (K) से शुरू होता है जैसे कि खुदगर्ज,  खून भरी मांग,   किस्से कहानियां,  करण अर्जुन,  कोयला,  कहो ना प्यार है,  कोई मिल गया,  कृष, क्रेज़ी 4 , काइट्स और काबिल| 

राकेश रोशन की चंद फिल्मों की सूची (List of few movies of Rakesh Roshan)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म निर्माता/ निर्देशक/ अभिनेता
 घर घर की कहानी 1970 अभिनेता
 आंखों आंखों में 1972 अभिनेता
 एक कुंवारी एक कुंवारा 1973 अभिनेता
 खेल खेल में 1975 अभिनेता
 चलता पुर्जा 1977 अभिनेता
 ढोंगी 1979 अभिनेता
 प्रेम जाल 1979 अभिनेता
 खट्टा मीठा 1981 अभिनेता
 श्रीमान श्रीमती 1982 अभिनेता
 कामचोर 1982 निर्माता और  अभिनेता
 जाग उठा इंसान 1984 निर्माता और अभिनेता
 भगवान दादा 1986 निर्माता और अभिनेता
 खुदगर्ज 1987 निर्माता,  निर्देशक और अभिनेता
 खून भरी मांग 1988 निर्माता,  निर्देशक और अभिनेता
 करण अर्जुन 1995 निर्माता और निर्देशक
 कोयला 1997 निर्माता और निर्देशक
 कहो ना प्यार है 2000 निर्माता और निर्देशक
 कोई मिल गया 2003 निर्माता , निर्देशक और अभिनेता
 कृष 2006 निर्माता,  निर्देशक और अभिनेता
 कृष 3 2013 निर्माता और निर्देशक
 काबिल  2017 निर्माता

राकेश रोशन के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Rakesh Roshan)

 वर्ष 2001 सर्वश्रेष्ठ निर्देशक फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फिल्म कहो ना प्यार है

 वर्ष 2004 सर्वश्रेष्ठ निर्देशक फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म कोई मिल गया

  वर्ष 2004  सर्वश्रेष्ठ अवार्ड आई आई एफ ए अवार्ड्स  फिल्म कोई मिल गया

 वर्ष 2001 सर्वश्रेष्ठ निर्देशक ज़ी सिने अवॉर्ड्स फिल्म कहो ना प्यार है

 वर्ष 2004  सामाजिक समस्याओं पर आधारित सर्वश्रेष्ठ फिल्म नेशनल फिल्म अवार्ड फिल्म कोई मिल गया

राकेश रोशन की आगामी फिल्म (Rakesh Roshan upcoming movie)

विक्रम वेधा – Vikram Vedha

राकेश रोशन की कुल संपत्ति

730  करोड़ रूपए 

राकेश रोशन की आयु

 72 वर्ष 

 राकेश रोशन के बेटे का नाम

 ऋतिक रोशन

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!