पीयूष मिश्रा का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Piyush Mishra)
पीयूष मिश्रा का संक्षिप्त परिचय(Brief Introduction of Piyush Mishra)
पीयूष मिश्रा एक बहुआयामी कलाकार का नाम है| वह थिएटर आर्टिस्ट भी हैं, संगीत निर्देशक भी हैं, गीतकार भी हैं, गायक भी हैं और स्क्रिप्ट राईटर भी| वह बॉलीवुड की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं। उनकी लिखी हुई पहली कविता जिंदा हो, हां तुम कोई शक नहीं थी। यह कविता उन्होंने तब लिखी थी जब वह आठवीं कक्षा में पढ़ा करते थे। पीयूष मिश्रा का बचपन से ही थिएटर करने की ओर रुझान था परंतु उनके माता-पिता उनको यही सलाह देते थे कि पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। आंखों में सपना लेकर वह अपने शहर को छोड़कर वर्ष 1983 में दिल्ली आए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस एग्जाम दिया और सौभाग्य वर्ष वह इसमें सफल भी हो गए। पीयूष मिश्रा ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म “दिल से ” से की।
पीयूष मिश्रा का जीवन परिचय और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography of Piyush Mishra and his family background)
पीयूष मिश्रा का जन्म 13 जनवरी 1963 को ग्वालियर के एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनका वास्तविक नाम प्रियकांत शर्मा है। इनके पिता की सबसे बड़ी बहन यानी इनकी बुआ के कोई संतान नहीं थी इसलिए इनकी बुआ ने इनको इनके पिता से गोद ले लिया था| बाद में इनका परिवार आर्थिक स्थिति अच्छी न होने के कारण इनकी बूआ के घर ही चला गया।
पीयूष मिश्रा की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Piyush Mishra)
इनके माता-पिता ने इनका दाखिला कार्मेल कान्वेंट स्कूल ग्वालियर में करवा दिया। उनको यह उम्मीद थी कि पीयूष मिश्रा पढ़ाई में पूरा मन लगाकर पढ़ेंगे और बड़े होकर अफसर बनेंगे परंतु बचपन से ही उनका मन गायकी, चित्रकला और अभिनय की ओर था । प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उनका दाखिला ग्वालियर के जे सी मिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल में करवा दिया गया। उनको पढ़ाई करने पर पूरा जोर दिया जाता था जिस वजह से पीयूष मिश्रा के अंदर बचपन में विद्रोही की भावना पनपने लगी और यह भावना उस कविता में छलकी जो उन्होंने अपनी आठवीं कक्षा के समय लिखी थी जिंदा हो, हां तुम कोई शक नहीं। जब वह दसवीं कक्षा में ही पढ़ा करते थे तो उन्होंने कोर्ट जाकर अपने एफिडेविट में अपना नाम अपनी मनपसंद का ही बदलवाया पीयूष मिश्रा। इसी समय से उन्होंने आसपास के छोटे-छोटे थियेटर ग्रुप्स के साथ संपर्क बनाना शुरू किया और उनके साथ काम करना भी शुरू किया। अब भी उनका परिवार उनको पढ़ाई पर ही ध्यान देने के लिए जोर देता था परंतु इस सबकी परवाह किए बिना उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट दिया और इसमें वह सफल भी हो गए।
पीयूष मिश्रा की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Piyush Mishra)
वास्तविक नाम | प्रियकांत शर्मा |
पीयूष मिश्रा का उपनाम | पीयूष मिश्रा |
पीयूष मिश्रा का जन्मदिन | 13 जनवरी 1963 |
पीयूष मिश्रा की आयु | 59 वर्ष |
पीयूष मिश्रा का जन्म स्थान | ग्वालियर मध्य प्रदेश |
पीयूष मिश्रा का मूल निवास स्थान | ग्वालियर मध्य प्रदेश |
पीयूष मिश्रा की राष्ट्रीयता | भारतीय |
पीयूष मिश्रा की शैक्षणिक योग्यता | अभिनय में स्नातक डिग्री |
पीयूष मिश्रा के स्कूल का नाम | कार्मेल कान्वेंट स्कूल ग्वालियर और जे सी मिल्स हायर सेकेंडरी स्कूल |
पीयूष मिश्रा के कॉलेज का नाम | नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा नई दिल्ली |
पीयूष मिश्रा का धर्म | हिंदू |
पीयूष मिश्रा का व्यवसाय | अभिनेता, कवि, संगीत निर्देशक, गायक, स्क्रिप्ट राइटर |
पीयूष मिश्रा की कुल संपत्ति | ₹40 करोड़ रुपए के लगभग |
पीयूष मिश्रा की वैवाहिक स्थिति | विवाहित |
पीयूष मिश्रा की वैवाहिक तिथि | वर्ष 1995 |
पीयूष मिश्रा की शारीरिक संरचना (Body structure of Piyush Mishra)
पीयूष मिश्रा की लंबाई | 5 फीट 4 इंच |
पीयूष मिश्रा का वजन | 60 किलोग्राम |
पीयूष मिश्रा का शारीरिक माप | छाती 40 इंच, कमर 36 इंच, बायसैप्स 13 इंच |
पीयूष मिश्रा की आंखों का रंग | गहरा भूरा |
पीयूष मिश्रा के बालों का रंग | सफेद |
पीयूष मिश्रा का परिवार (Piyush Mishra’s family)
पीयूष मिश्रा के पिता का नाम | प्रताप कुमार शर्मा |
पीयूष मिश्रा की माता का नाम | तारा देवी मिश्रा |
पीयूष मिश्रा के भाई बहन का नाम | ज्ञात नहीं |
पीयूष मिश्रा की पत्नी का नाम | प्रिया नारायणन |
पीयूष मिश्रा के बेटों का नाम | जोश मिश्रा और जय मिश्रा |
पीयूष मिश्रा का टेलीविजन और थिएटर में पदार्पण (Piyush Mishra’s debut in television and theater)
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अभिनय में शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने दिल्ली में कुछ थियेटर ग्रुप्स के साथ काम करना शुरू किया और वर्ष 1990 में अपने सहायक थिएटर आर्टिस्ट एनके शर्मा की मदद से एक थिएटर ग्रुप भी शुरू किया । इसमें कुछ स्टेज अभिनेताओं ने भी सहयोग किया जैसे कि मनोज वाजपेई, गजराज राव और आशीष विद्यार्थी। इन्होंने बहुत से नाटकों का निर्देशन भी किया और लिखे भी। वर्ष 1996 में उन्होंने अस्मिता थियेटर ग्रुप को ज्वाइन किया और उसके साथ मिलकर अपना एक अलग कार्यक्रम चलाया एन इवनिंग विद पीयूष मिश्रा जोकि बहुत लोकप्रिय हुआ। इन्होंने अस्मिता थिएटर ग्रुप के लिए कई नाटक लिखे। वर्ष 1989 में इन्होंने टेलीविजन की धारावाहिक सीरीज राजधानी में काम किया जोकि स्टार टीवी पर आता था और वर्ष 1988 में श्याम बेनेगल द्वारा निर्देशित नाटक “भारत एक खोज” में भी काम किया। इन्होंने एक भूतिया नाटक “किले का रहस्य” वर्ष 1989 में भी बेहतरीन अभिनय किया।
पीयूष मिश्रा का बॉलीवुड में पदार्पण (Piyush Mishra’s Bollywood debut)
पीयूष मिश्रा ने बॉलीवुड में मणि रत्नम की फिल्म “दिल से” वर्ष 1998 में एक सीबीआई इंस्पेक्टर का रोल निभा कर पदार्पण किया । मुंबई जाकर भी वह कुछ समय तक स्क्रिप्ट राइटर का ही काम करते रहे और वर्ष 2001 में राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित फिल्म “द लीजेंड ऑफ भगत सिंह” में उन्होंने कुछ डायलॉग भी लिखें। वर्ष 2003 में इन्हें सर्वश्रेष्ठ डायलॉग फिल्म फेयर अवार्ड्स भी मिला। इस सफलता के पश्चात उनको बॉलीवुड में स्क्रिप्ट राईटर और गीतकार का काम भी मिलने लगा| वर्ष 2002 में दिल पे मत ले यार, वर्ष 2004 ब्लैक फ्राइडे, आजा नचले और टशन फिल्मों के लिए गीत लिखे|
वर्ष 2003 में आई “मक़बूल” फिल्म में इनके काम को ख़ूब सराहा गया। वर्ष 2007 में आई फिल्म “झूम बराबर झूम” में इन्होंने जो अभिनय किया उसके डायलॉग उन्होंने खुद ही लिखें और फिर उन डायलॉग कोको कविता की तरह पेश किया। इस फिल्म की सफलता के पश्चात वह वर्ष 2009 में अनुराग कश्यप की फिल्म में नज़र आए| गैंग्स वर्ष 2012 में आई फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। इस फिल्म में पीयूष मिश्रा ने अभिनय भी किया और इस फिल्म के लिए उन्होंने गाने भी लिखे।
पीयूष मिश्रा के अवार्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Piyush Mishra)
वर्ष 2003 सर्वश्रेष्ठ डायलॉग ज़ी सिने अवॉर्ड्स द लीजेंड ऑफ भगत सिंह फिल्म के लिए
वर्ष 2010 स्टैंड आउट परफॉर्मेंस बाय म्यूजिक डायरेक्टर स्टारडस्ट अवॉर्ड्स फिल्म गुलाल के लिए