जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और गायकी(Biography of Jubin Nautiyal)

  • July 16, 2017
  • 1 min read
जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और गायकी(Biography of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल का संक्षिप्त परिचय (Brief Introduction of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल हिंदी फिल्मों की गायकी में एक उभरता हुआ नाम है। वह अब तक कई फिल्मों में सुपरहिट गाने गा चुके हैं जिनके लिए उनको कई अवार्ड से नवाजा जा चुका है। उन्होंने कई बड़े कलाकारों और म्यूजिक डायरेक्टर्स के गानों को अपनी खूबसूरत आवाज दी। जुबिन नौटियाल अपने मूल निवास स्थान देहरादून में पहले से ही जब वह 18 वर्ष के थे तभी तो एक उम्दा गायक के तौर पर जाने जाते हैं। वह अब तक कई स्टेज परफॉर्मेंस कर चुके हैं जिसका पैसा चैरिटी दान किया जाता है। जुबिन नौटियाल ने वर्ष 2011 में एक टीवी रियलिटी शो एक्स फैक्टर में भी बतौर प्रतिभागी हिस्सा लिया।

Also Read  इमरान खान की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Imran Khan)

जुबिन नौटियाल का जीवन परिचय एवं उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Biography and family background of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल का जन्म 14 जून 1989 को देहरादून में हुआ। यह एक अच्छे परिवार से संबंध रखते हैं। इनके पिता रामशरण नौटियाल एक बड़े व्यवसायी और उत्तराखंड के राजनेता है। इनकी माताजी नीना नौटियाल  एक ग्रहणी होने के साथ-साथ कुशल व्यवसायी भी है। उनके पिता भी एक संगीत प्रेमी है। उन्होंने जुबिन नौटियाल का बचपन में जब संगीत के प्रति रुझान देखा तो उन्होंने स्कूल और कॉलेज में संगीत को बतौर विषय चुनना सही समझा।

जुबिन नौटियाल की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल की प्रारंभिक शिक्षा सेंट जोसेफ एकेडमी देहरादून से प्रारंभ हुई। जब जुबिन नौटियाल 4 वर्ष के थे तभी से उनका रुझान संगीत की तरफ हो गया था। सेंट जोसेफ एकेडमी देहरादून से प्रारंभिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून से आगे की पढ़ाई जारी की। वहां उन्होंने संगीत को बतौर विषय सीखना शुरू किया। जहां पर उन्होंने गिटार पियानो हारमोनियम और ड्रम बजाना भी सीखा। कॉलेज शिक्षा संपूर्ण करने के पश्चात वर्ष 2007 में वह मुंबई आ गए और यहां आकर उन्होंने उच्च शिक्षा मीठीबाई कॉलेज मुंबई से प्राप्त की। कॉलेज के दिनों में भी वह संगीत के क्षेत्र में पूर्ण रूप से सक्रिय रहे।

Also Read  ऋषि का जीवन परिचय, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफ़र(Biography of Rishi)

जुबिन नौटियाल के संगीत गुरु (Music Gurus of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल स्कूल और कॉलेज में तो संगीत की शिक्षा प्राप्त कर ही चुके थे परंतु वह एक प्लेबैक सिंगर बनाने के लिए पर्याप्त नहीं थी। शास्त्रीय संगीत सीखने के लिए वह वाराणसी पंडित छन्नूलाल मिश्रा जी के पास गए। इसी दौरान उनकी मुलाकात ए आर रहमान से हुई। ए आर रहमान ने उनकी आवाज को खूब सराहा परंतु संगीत की दुनिया में प्रवेश करने से पहले उन्होंने किस पर और मेहनत करने का परामर्श दिया। जुबिन नौटियाल ने ए आर रहमान के परामर्श को गंभीरता से लिया। इसके तत्पश्चात वहां दोबारा देहरादून लौट आए और अपने स्कूल की संगीत शिक्षिका श्रीमती वंदना श्रीवास्तव और  गुरु समंत से भी हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत की बारीकियां सीखी और अपनी आवाज पर खूब काम किया। हिंदुस्तानी शास्त्रीय संगीत सीखने के साथ साथ उन्होने चेन्नई की एक संगीत एकेडमी और मशहूर गिटार वादक से भी उन्होंने पाश्चात्य संगीत की शिक्षा प्राप्त की।

जुबिन नौटियाल की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Jubin Nautiyal)

वास्तविक नामजुबिन नौटियाल
जुबिन नौटियाल का जन्मदिन14 जून 1989
जुबिन नौटियाल का जन्म स्थानदेहरादून उत्तराखंड भारत
जुबिन नौटियाल का मूल निवास स्थानदेहरादून उत्तराखंड भारत
जुबिन नौटियाल की राष्ट्रीयताभारतीय
जुबिन नौटियाल की शैक्षणिक योग्यतासंगीत में स्नातक
जुबिन नौटियाल के स्कूल का नामसेंट जोसेफ एकेडमी देहरादून उत्तराखंड,  वेल्हम बॉयज स्कूल देहरादून उत्तराखंड
जुबिन नौटियाल के कॉलेज का नाममीठीबाई कॉलेज मुंबई महाराष्ट्र
जुबिन नौटियाल का धर्महिंदू
जुबिन नौटियाल का राजनीतिक झुकावभारतीय जनता पार्टी
जुबिन नौटियाल का व्यवसायगायक और गीतकार
जुबिन नौटियाल की प्रति गीत फ़ीस5 – 7 लाख रुपए
जुबिन नौटियाल की कॉनसर्ट फ़ीस 50-60 लाख रुपए
जुबिन नौटियाल की कुल संपत्ति120 करोड रुपए
जुबिन नौटियाल की आयु33 वर्ष
जुबिन नौटियाल की वैवाहिक स्थितिअविवाहित

जुबिन नौटियाल की शारीरिक संरचना (Body structure of Jubin Nautiyal)

जुबिन नौटियाल की लंबाई6 फीट 3½ इंच
जुबिन नौटियाल का वजन89 किलोग्राम्स
जुबिन नौटियाल का शारीरिक मापछाती 39 इंच, कमर 32 इंच, बाइसेप्स 10.5 इंच
जुबिन नौटियाल की आंखों का रंगकाला
जुबिन नौटियाल के बालों का रंगकाला

जुबिन नौटियाल का संगीत की दुनिया में पदार्पण (Jubin Nautiyal’s debut in the world of music)

जुबिन नौटियाल सबसे पहले वर्ष 2011 के एक टीवी रियलिटी शो एक्स फैक्टर में नजर आए । इस रियलिटी शो में वह विजयी तो नहीं हुए परंतु अंतिम 25 प्रतिभागियों में शामिल रहे। एक्स फैक्टर रियलिटी शो में असफल होने के बावजूद वह संगीत और फिल्म इंडस्ट्री में पूर्ण रूप से सक्रिय रहे प्रोग्राम वर्ष 2014 में आई फिल्म सोनाली केबल के एक गीत एक मुलाकात से उन्होंने हिंदी म्यूजिक इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इसके बाद उन्होंने और भी कईं गाने गाए और वर्ष 2015 में आई फिल्म बजरंगी भाईजान में गीत “ज़िन्दगी” गाया जिससे इनको सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई।

Also Read  करिश्मा कपूर का जीवन, पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड सफर(Biography of Karisma Kapoor)

जुबिन नौटियाल हिंदी गानों के अलावा अन्य भाषाओं में भी अपनी आवाज़ का जादू दिखा चुके हैं। वह हिंदी के अब तक 92, इंग्लिश में 1,तेलुगु में 8,कन्नड़ में 1 और बंगाली में 11 गीत गा चुके है।

जुबिन नौटियाल के लोकप्रिय गानों की सूची (List of popular songs of Jubin Nautiyal)

वर्षफिल्म का नामगीतसंगीतकार
2008जाने तू या जाने नाकहीं तोए आर रहमान
2013आशिकी 2मिलने है मुझसे आईजीत गांगुली
2014सोनाली केबलएक मुलाकातअमजद नदीम
2014द शौकीनसमेहरबानीआर्को
2015शराफत गई तेल लेनेदिल का फंडासंदीप चटर्जी
2015बजरंगी भाईजानजिंदगी कुछ तो बताप्रीतम
2015जज्बाबंदेयाअमजद नदीम
2016इश्क फॉरएवरइश्क फॉरएवरनदीम सैफी
2016फितूरतेरे लिएत्रिवेदी
2016राज़ रीबूटयाद है नाजीत गांगुली
2017काबिलकाबिल हूंराजेश रोशन
2017ओके जानूद हम्मा सॉन्गए आर रहमान, तनिष्क बागची, बादशाह
2017कमांडो 2सीधा-साधामनन शाह
2018हेट स्टोरी 4तुम मेरे होमिथुन
2018जलेबीतुमसेसैमुअल – आकांक्षा
2019व्हाय चीट इंडियाफिर मुलाकातकुणाल – रंगून
2019मरजांवातुम ही आनापायल देव
2019दबंग 3हबीबी के नैनसाजिद वाजिद
2020स्ट्रीट डांसर 3Dबेजुबा कब सेसचिन जिगर
2020सड़क 2शुक्रियाजीत गांगुली
2021लव आज कलशायदप्रीतम चक्रबर्ती
2021भुजहंजुगमगौरव दास गुप्ता
2021सनकसुना हैजीत गांगुली
2022राधेश्यामउड़ जा परिंदेमिथुन
2022खुदा हाफिज 2छय्या में सैया कीमिथुन

जुबिन नौटियाल के अवार्ड और सम्मान (Awards and Honors of Jubin Nautiyal)

वर्ष 2015 अपकमिंग मेल ऑफ लिस्ट ऑफ द ईयर  मिर्ची म्यूजिक अवॉर्ड्स फिल्म बजरंगी भाईजान गीत ज़िन्दगी कुछ तो बता 

वर्ष 2017 सर्वश्रेष्ठ गायक आईटीए अवॉर्ड्स फिल्म तू सूरज मैं सांझ पियाजी, गीत तू सूरज मैं सांझ पियाजी

वर्ष 2022 सर्वश्रेष्ठ पाशर्व गायक मेल आईआईएफए अवार्ड्स फिल्म शेरशाह, गीत रातां लंबियाँ 

About Author

Austin Evans

error: Content is protected !!